क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

37 साल पुरानी ‘Audi 100’ देखकर इमोशनल हुए रवि शास्त्री, 1985 में जीती थी यह कार

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और अपने जमाने के स्टाइलिश ऑलराउंडर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सोशल मीडिया पर अपनी 37 साल पुरानी ‘Audi 100 car' की तस्वीर शेयर की है। यह ऑडी कार शास्त्री ने 1985 में खेली गई बेंसन एंड हेजेस

Google Oneindia News

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और अपने जमाने के स्टाइलिश ऑलराउंडर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सोशल मीडिया पर अपनी 37 साल पुरानी 'Audi 100 car' की तस्वीर शेयर की है। यह ऑडी कार शास्त्री ने 1985 में खेली गई बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड चैंपियनशिप (Benson and Hedges Cup 1985) के दौरान प्लेयर ऑफ द सीरीज में जीती थी। 37 साल पुरानी कार को देखकर रवि शास्त्री काफी भावुक हो गए। बता दें कि, सुपर कार क्लब ऑफ इंडिया ने इस इनामी ऑडी कार को रीस्टोर किया है। रीस्टोर (कार को वापस उसी लुक में तैयार करना)...

Ravi Shastri

सब कुछ पुराने दिन जैसा

बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया ने इस विंटेज ऑडी कार को पूर्व भारतीय हेड कोच को सौंपी। रवि शास्त्री ने इस कार की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, इस लम्हे को देखकर पुराने दिन ताजा हो गए। यह देश की संपत्ति है। सब कुछ पहले दिन जैसा दिख रहा है। मैं ऑडी कार चलाता हूं और इसको पहले जैसे लुक में देखना मेरे लिए बहुत खास है।

गावस्कर की कप्तानी में जीता था टूर्नामेंट

1985 में बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड चैंपियनशिप भारतीय टीम ने सुनील गावस्कर की कप्तानी में जीती थी। टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 177 का टारगेट रखा था, जिसे गावस्कर एंड कंपनी ने 11 गेंद पहले 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। फाइनल में रवि शास्त्री ने 1 विकेट लेने के अलावा 63 रन की नाबाद पारी भी खेली थी।

प्लेयर ऑफ द सीरीज थे शास्त्री

पूरे टूर्नामेंट में शास्त्री ने 5 मैचों में 45.50 की शानदार औसत से कुल 182 रन बनाए थे। 5 मुकाबलों में उन्होंने 20.75 की औसत से कुल 8 विकेट चटकाए थे। इस दमदार प्रदर्शन के लिए शास्त्री को प्लेयर ऑफ द सीरीज में 'Audi 100 Car' मिली थी। उस समय किसी खिलाड़ी को ऑडी कार मिलना बहुत बड़ी बात थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने ऑडी में बैठकर पूरे मैदान की सैर की थी।

ये भी पढ़ें: 'जिसने टीम की जीत में योगदान नहीं दिया, उसे क्यों रखना', इस खिलाड़ी को GT की टीम में नहीं देखना चाहते आकाशये भी पढ़ें: 'जिसने टीम की जीत में योगदान नहीं दिया, उसे क्यों रखना', इस खिलाड़ी को GT की टीम में नहीं देखना चाहते आकाश

Comments
English summary
national asset former indian coach ravi shastri on his 1985 world chapionship prize audi 100 car
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X