मोहम्मद आमिर ने की विराट कोहली की तारीफ, उनको सच्चा लीडर बताया
नई दिल्लीः पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय स्टार विराट कोहली की तारीफ की है। कोहली ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद आमिर ने यह तारीफ की है।

ट्विटर पर आमिर ने कोहली को सच्चा लीडर बताया है। आमिर ने कोहली को अपना भाई बताते हुए कहा- विराट कोहली मेरे लिए भाई हैं, आप आने वाली जेनरेशन के लिए एक सच्चे लीडर हैं क्योंकि आप युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं। मैदान पर रॉक करते रहिए।
विराट कोहली ने शनिवार को अचानक टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले भारत टेस्ट सीरीज हार चुका था। कोहली इससे पहले टी20 और वनडे से भी बतौर कप्तान हट चुके हैं।
नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में अपनी कानूनी लड़ाई हारे, वीजा कैंसिल के खिलाफ की थी अपील
@imVkohli brother for me u are a true leader of upcoming generation in cricket because u are inspiration for young Cricketers. keep rocking on and of the field. pic.twitter.com/0ayJoaCC3k
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) January 15, 2022
मोहम्मद आमिर और विराट कोहली मैदान पर खट्टे-मीठे रिश्तों के चलते मशहूर रहे। चैम्पियंस ट्रॉफी में आमिर ने कोहली समेत भारतीय टॉप ऑर्डर को धराशाई कर दिया था।
विराट के इस्तीफे ने सब लोगों को हैरान किया है क्योंकि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट प्रति जो जुनून दिखाया है उसके बाद सबको उम्मीद थी कि वे लंबे समय तक टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान बने रहेंगे। लेकिन लगता है कि कोहली और बीसीसीआई के बीच रिश्ते कुछ खास नहीं चल रहे और विराट हर तरह की तनातनी से दूर रहकर केवल अपने बैटिंग करियर पर फोकस करना चाहते हैं।
कोहली ने अभी किसी भी फॉर्मेट से बतौर बल्लेबाज विदाई नहीं ली है। लेकिन वे टी20 को जल्द ही विदा भी कह सकते हैं। इस साल टी20 का वर्ल्ड कप होने जा रहा है। भारत ने कोहली के बाद अभी किसी को टेस्ट कप्तान नियुक्त नहीं किया है लेकिन रोहित शर्मा और केएल राहुल इस रेस में आगे दिखाई दे रहे हैं।
कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाली थी। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में जीतकर दिखाया। वे भारत के सबसे महान कप्तान के तौर पर विदा हुए हैं। अब भारत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगा जहां कोहली को केवल बल्लेबाज के तौर पर देखना दिलचस्प होगा।