क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Asia Cup में इन तीन भारतीय खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, 'हिटमैन' रोहित शर्मा नंबर 1

एशिया कप का आगाज होने में अब महज कुछ दिन रह गए हैं। 27 अगस्त को एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 अगस्त। एशिया कप का आगाज होने में अब महज कुछ दिन रह गए हैं। 27 अगस्त को एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। जिसके अगले ही दिन भारत को इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस साल के एशिया कप में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, इन छह टीमों को तीन-तीन के दो ग्रुपों में रखा गया है।

Asia Cup और टी20 वर्ल्ड कप के लिए शाकिब अल हसन बने बांग्लादेश के नए कप्तान, टीम का हुआ ऐलानAsia Cup और टी20 वर्ल्ड कप के लिए शाकिब अल हसन बने बांग्लादेश के नए कप्तान, टीम का हुआ ऐलान

एशिया कप में होगी चौके-छक्कों की बारिश

एशिया कप में होगी चौके-छक्कों की बारिश

यूएई में आयोजित एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। क्रिकेट के टी-20 फ़ॉर्मेट को बल्लेबाजों का फॉर्मेट भी कहा जाता है। ऐसे में एशिया कप में जमकर चौके-छक्कों की बारिश हो सकती है। जिस टीम में ज्यादा हिटर रहेंगे वह एशिया कप के लिए ज्यादा हकदार रहेगी। इस मामले में भारत सबसे आगे नज़र आ रही है। भारतीय टीम भी कई बड़े हिटर्स से भरी हुई है। लेकिन यहां पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। चलिए जानते हैं कि भारत के तरफ से किन तीन बल्लेबाजों ने एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ें हैं।

रोहित शर्मा ने जड़े हैं 21 छक्के

रोहित शर्मा ने जड़े हैं 21 छक्के

एशिया कप के इतिहास में हिटरों की लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए एशिया कप में खेली गई 26 पारियों में अब तक 21 छक्के लगाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90 का रहा है, साथ ही उनका औसत 42.3 का रहा है। अब तक के अपने एशिया कप के करियर में रोहित शर्मा एक शतक और 7 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। रोहित के पास इस बार भी बड़ा स्कोर करने का मौका होगा।

सुरेश रैना के नाम दर्ज हैं इतने छक्के

सुरेश रैना के नाम दर्ज हैं इतने छक्के

सुरेश रैना एशिया कप मैचों में 18 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। रैना ने एशिया कप में खेले गए 16 पारियों में 112.4 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 48.83 का रहा। सुरेश रैना इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इस साल हुए आईपीएल नीलामी में रैना को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, लिहाजा वह अनसोल्ड ही रहे।

धोनी का नाम भी है लिस्ट में शामिल

धोनी का नाम भी है लिस्ट में शामिल

एशिया कप इतिहास में हिटरों की लिस्ट में नंबर 3 पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम दर्ज हैं। भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने एशिया कप में भारत के लिए खेली 20 पारियों में कुल 16 छक्के लगाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 91.3 का रहा। रैना की तरह धोनी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि, आईपीएल में वह अब भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

Comments
English summary
know here three Indian players with most sixes in Asia Cup history
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X