
आईपीएल के डिजिटल अधिकारों में रिलायंस ने मारी बाजी, अब हॉटस्टार के बजाय यहां देख पायेंगे लाइव मैच
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 से 2027 साइकिल के लिये चल रहे मीडिया अधिकारों की बोली में रिलायंस ने सोनी, डिज्नी और कई बड़े मीडिया जाएंटस को पीछे छोड़कर बाजी मार ली है और भारत में ऑनलाइन मैचों के लाइव प्रसारण के अधिकार अपने नाम कर लिये हैं। रिलायंस की मीडिया कंपनी VIACOM ने 20500 करोड़ रुपये में आईपीएल 2023-27 के पैकेज बी को खरीद लिया है जिसके चलते डिजिटल में प्रति मैच की कीमत 50 करोड़ रुपये प्रति मैच पहुंच गई है।

वहीं आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिये चल रहे ई-ऑक्शन में टीवी अधिकार दूसरी कंपनी ने 23575 करोड़ रुपये में खरीदे हैं और 410 मैचों के लिये पूरा पैकेज 44075 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। पैकेज ए और पैकेज बी के लिये दो अलग-अलग प्रसारणकर्ताओं ने बाजी मारी है, जिसके चलते प्रति मैच की वैल्यू 107.5 करोड़ रुपये प्रति मैच हो गई है।
और पढ़ें: IND vs SA: 'कुछ तो गड़बड़ है इलाज ढूंढना होगा', चहल के गेमप्लान पर भड़के गौतम गंभीर
जहां डिजिटल अधिकारों के लिये रिलायंस की VIACOM कंपनी ने जीत हासिल की है तो वहीं पर टीवी अधिकारों के विजेता के नाम का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। इसका मतलब है कि भारत में अब आईपीएल 2023 के मैचों का प्रसारण डिज्नी हॉटस्टार के बजाय रिलायंस के वूट सेलेक्ट एप पर किया जायेगा और फैन्स अब बिग बॉस के साथ ही आईपीएल का लुत्फ भी उठा सकेंगे।
गौरतलब है कि वूट के पास फीफा विश्वकप 2022 के भी डिडिटल प्रसारण अधिकार हैं। स्टार इंडिया ने 2017-2022 के साइकिल के लिये आईपीएल डिजिटल और टीवी अधिकारों को 16347.50 करोड़ रुपये में अपने नाम किया था। वहीं पर सोनी पिक्चर्स ने इससे पहले 10 सालों के लिये 8200 करोड़ की बोली लगाकर टीवी के मीडिया अधिकार अपने नाम किये थे।