उमरान मलिक की रफ्तार का कमाल, डंडे उड़ाने वाले पेसर ने उड़ाया बुमराह का IPL रिकॉर्ड
मुंबई, 18 मई: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक एक फिर असरदार साबित हुए और उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने टीम के करो या मरो के मुकाबले में 3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। जब हैदराबाद फ्रेंचाइजी को विकेटों की दरकार थी तब मलिक ने ईशान किशन को चलता किया। इसके बाद तिलक वर्मा और डेनियल सैम्स की बारी आई। किशन ने 34 गेंदों पर 43 रनों की अच्छी पारी खेली थी तो वहीं सैम्स ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए थे।

उमरान ने फिर अपनी गति से प्रभावित किया
मुंबई इंडियंस की युवा सनसनी तिलक वर्मा 9 गेंदों पर 8 रन ही बना पाए। कुल मिलाकर 194 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई की टीम 20 ओवर में 190 रन बना सकी और सनराइजर्स 3 रनों से विजयी रहे।
उमरान ने पिछले मुकाबले में भी तीन ही विकेट चटकाए थे और 17 मई को उन्होंने आईपीएल 2022 में 20 विकेट को भी पार कर लिया। अब उमरान के 21 विकेट हो चुके हैं और वे सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलरों में टॉप 5 में आ चुके हैं। ताजा मुकाबले में भी उमरान ने तब अपनी गति से प्रभावित किया जब रनों की बौछार हो रही थी और मैच में 380 से ज्यादा रन बने। तब उमरान केवल 23 ही रन देते हुए नजर आए।

युवा बॉलर ने तोड़ा बुमराह का आईपीएल रिकॉर्ड
उमरान आईपीएल के एक सीजन में 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय बॉलर बन गए। उन्होंने 2017 में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड भी तोड़कर रख दिया। वे कैगिसो रबाडा के बाद ऐसे केवल दूसरे तेज गेंदबाज हैं जो आईपीएल के मौजूदा सीजन में 20 विकेटों के निशान को पार कर पाए हैं। उमरान मलिक वाकई अपने गति के दम पर सुपरस्टार बनकर उभरे हैं।

आईपीएल 2017 में जसप्रीत बुमराह के नाम हुआ था रिकॉर्ड
उमरान मलिक की मौजूदा उम्र 22 साल और 176 दिन है। उन्होंने उम्र के अच्छे अंतराल के साथ जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जसप्रीत बुमराह 23 साल और 165 दिन के थे जब उन्होंने आईपीएल 2017 में यह उपलब्धि हासिल की थी। आरपी सिंह भी आईपीएल 2009 में 20 से उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं लेकिन तब उनकी उम्र 23 साल और 166 दिन थी। अगले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा थे जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए।

सीजन के टॉप विकेट लेने वालों में आ चुके हैं उमरान
ओझा ने आईपीएल 2010 में 23 साल और 225 दिनों की उम्र में ऐसा करके दिखाया था।
उमरान मलिक आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ चुके हैं और टॉप पर मौजूद भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल से 3 स्थान पीछे हैं। अभी हैदराबाद को एक और मैच खेलना है और इस टीम के लिए मलिक की फॉर्म काफी अहम होने जा रही है।
ये भी पढ़ें- RR के दिग्गज ने ली कोहली की तफरी, बोला- बस 10 मैचों में 973 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा