IPL 2022 : प्लेऑफ में पहुंची 2 टीमें, 3 हुईं पूरी तरह से बाहर, अब इन 5 टीमों में है टक्कर
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स को बुधवार को आईपीएल 2022 के 66वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ अब अंक तालिका में भी बदलाव हुआ है, जिसके चलते प्लेऑफ की जंग अब रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है। अब 3 टीमें पूरी तरह से बार हो चुकी हैं। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता बाहर हैं। वहीं दो टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने जगह पक्की कर ली है। अब इनके अलावा 5 टीमों में अभी भी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें पूरी तरह से जिंदा हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2022 : केएल राहुल छा गए, कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा काम

आरसीबी चाहेगा बड़ी जीत
लखनऊ और केकेआर ने सभी 14 लीग मैच खेल लिए हैं। वहीं बाकी टीमों के 1-1 मैच बचा है। राजस्थान के पास 16 अंक है। वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है, लेकिन अन्य टीमें भी उसे नेट रन रेट के आधार पर पछाड़ सकती हैं। अगर राजस्थान को प्लेऑफ में पक्की जगह करनी है तो उसे 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स को हर हाल में हराना होगा। वहीं 19 मई को आरसीबी का सामना गुजरात से होगा। आरसीबी के पास 14 अंक है। वह एक जीत के साथ जगह बना सकता है, लेकिन उसका नेट रन रेट -323 है। ऐसे में आरसीबी को बड़ी जीत हासिल करनी होगी।

दिल्ली चाहेगा जीत
वहीं दिल्ली भी चाहेगा कि वह 21 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल कर 16 अंक हासिल कर लिए जाएं। वहीं 22 मई को अब सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मैच होगा। ये दोनों टीमें चाहेंगी कि आरसीबी और दिल्ली दोनों अपना मैच हार जाएं। दिल्ली और आरसीबी हारती है तो फिर हैदराबाद और पंजाब में से जीतने वाली टीम के पास नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में जाने का माैका रहेगा। हैदराबाद और पंजाब के अभी 12-12 अंक हैं।

अभी ऐसी है अंक तालिका -
1- गुजरात टाइटन्स : (मैच 13, जीते 10, हार 3, अंक 20, नेट रन रेट + 0.391)
2- लखनऊ सुपर जायंट्स : (मैच 14, जीते 9, हार 5, अंक 18, नेट रन रेट + 0.2513- राजस्थान राॅयल्स : (मैच 13, जीते 8, हार 5, अंक 16, नेट रन रेट +0.304)4- दिल्ली कैपिटल्स : (मैच 13, जीते 7, हार 6, अंक 14, नेट रन रेट +0.255)5- राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू : मैच 13, जीते 7, हार 6, अंक 14, नेट रन रेट -0.323)6- कोलकाता नाइट राइडर्स : (मैच 14, जीते 6, हार 8, अंक 12, नेट रन रेट +0.146)7- पंजाब किंग्स : (मैच 13, जीते 6, हार 7, अंक 12, नेट रन रेट -0.043)8- सनराइजर्स हैदराबाद : (मैच 13, जीत 6, हार 7, अंक 12, नेट रन रेट -0.230)9- चेन्नई सुपर किंग्स : (मैच 13, जीत 4, हार 9, अंक 8, नेट रन रेट -0.206)10-मुंबई इंडियंस : (मैच 13, जीत 3, हार 10, अंक 6, नेट रन रेट -0.577)