क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'भारतीय टीम में हुआ चयन तो नहीं होगी हैरानी', सौरव गांगुली ने बताया IPL 2022 में किन गेंदबाजों ने किया इंप्रेस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग को ऐसे टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता है, जहां पर प्रतिभा का मिलन मौकों से होता है और 15वें सीजन ने इस बात को पूरी तरह से सही साबित किया है। आईपीएल 2022 में अभ तक युवाओं का ही जलवा देखने को मिला है, जहां पर तिलक वर्मा, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, मोहसिन खान जैसे कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से खेल जगत के दिग्गजों को प्रभावित किया है। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि इतने युवा गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसे देखते हुए किन बॉलर्स को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

IPL 2022

कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इस सवाल का जवाब देते हुए अपनी-अपनी पसंद के उन युवा खिलाड़ियों का नाम लिया है जो भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। अब इस सवाल का जवाब खुद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया है और बताया है कि आईपीएल 2022 में किन गेंदबाजों ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।

और पढ़ें: आखिरी मैच से पहले केकेआर को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर बाहर हुए रहाणे

उमरान की पेस से इंप्रेस हैं गांगुली

उमरान की पेस से इंप्रेस हैं गांगुली

सौरव गांगुली ने मिडडे से बात करते हुए इसका खुलासा किया और दो अनकैप्ड भारतीय गेंदबाजों का नाम बताया जिसने अपनी गेंदबाजी से उनका दिल जीता है। सौरव गांगुली ने इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के युवा पेसर उमरान मलिक का नाम लिया जिन्होंने आईपीएल इतिहास की दूसरी और आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।उमरान मलिक लगातार 150 से ज्यादा की गति से गेंदबाजी करते हैं और इस सीजन 157 किमी प्रति घंटे की गति उनका अब तक सर्वश्रेष्ठ है।

डेथ ओवर्स में कुलदीप सेन ने किया प्रभावित

डेथ ओवर्स में कुलदीप सेन ने किया प्रभावित

उमरान ने इस सीजन सिर्फ अपनी गति से ही नहीं बल्कि विकेट लेने की काबिलियत से भी प्रभावित किया है और 12 मैचों में 22.05 की औसत से 18 विकेट चटका चुके हैं। इसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है और फिलहाल वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं। सौरव गांगुली ने इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन का भी नाम लिया जिन्होंने इस सीजन 7 मैचों में 8 विकेट हासिल किये हैं, हालांकि डेथ ओवर्स की उनकी बेहतरीन गेंदबाजी ने सभी को उनका फैन बना दिया है।

पेस अटैक में शामिल हो सकते हैं नटराजन

पेस अटैक में शामिल हो सकते हैं नटराजन

उन्होंने कहा,'कितने गेंदबाज हैं जो 150 किमी की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं, मुझे नहीं लगता कि बहुत ज्यादा हैं। मुझे बिल्कुल हैरानी नहीं होगी कि अगर इन गेंदबाजों का चयन भारत की राष्ट्रीय टीम में हो जाये, हालांकि आप इनका इस्तेमाल किस तरह से करते हैं इसको लेकर सावधानी बरतनी होगी। उमरान इस फेहरिस्त में सबसे तेज हैं। मुझे कुलदीप सेन भी पसंद आये तो वहीं पर टी नटराजन ने जबरदस्त वापसी की है। हमारे पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद समी पहले से ही हैं, अंत में यह सारी चीजें चयनकर्ताओं पर निर्भर करती हैं।'

गेंदबाजों ने किया है शानदार प्रदर्शन

गेंदबाजों ने किया है शानदार प्रदर्शन

सौरव गांगुली ने इस दौरान आईपीएल के 15वें सीजन में तेज गेंदबाजों के दबदबे पर भी बात की और कहा कि पिच ने बेहतरीन काम किया है जिसका फायदा गेंदबाजों के प्रदर्शन में नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा,'मुझे गेंदबाजों की तरह से इस सीजन एकतरफा बनाये गये दबदबे को देखकर काफी खुशी हुई है। मुंबई और पुणे की विकेट काफी अच्छी हैं और ये गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल प्रदान कर रही हैं। तेज गेंदबाजों के तूफान के बीच स्पिनर्स भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।'

Comments
English summary
IPL 2022 Sourav Ganguly makes huge revelations names 2 uncapped pacers who impressed him most says Won’t be surprised
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X