
IPL 2022: विराट कोहली पर चढ़ा पुष्पा फीवर, ' OO Antava' गीत पर जमकर लगाए ठुमके, Video वायरल
नई दिल्ली, 28 अप्रैल। देश के नहीं विश्व के महान खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली का बल्ला भले ही इस बार आईपीएल में अभी तक कमाल ना दिखा पाया हो लेकिन कोहली लगातार न्यूज में छाए हुए हैं। इस वक्त विराट कोहली का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त ढंग से सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें कोहली फिल्म 'पुष्पा' के हिट नंबर पर 'ऊ अंटावा' पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। कोहली का डांस देखकर उनके फैंस बहुत ज्यादा खुश हुए हैं और वो जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।

दरअसल कोहली का ये डांस वीडियो ग्लेन मैक्सवेल की रिसेप्शन पार्टी का है। ग्लेन ने हाल ही में भारतीय मूल की लड़की से शादी की थी लेकिन शादी के तुरंत बाद ही वो आईपीएल खेलने आ गए थे इसी दौरान उन्होंने आरसीबी के सभी खिलाड़ियों को रिसेप्शन पार्टी दी थी, जहां कोहली अपनी पत्नी अनुष्का संग पहुंचे थे। दोनों ही इस पार्टी में पारंपरिक अंदाज में दिखाई दिए थे। कोहली ने जहां पार्टी में काला कुर्ता और क्रीम पाजामा में दिखाई दिए, वहीं अनुष्का पिंक कलर के सलवार सूट में थीं। कहना गलत ना होगा कि दोनों हद से ज्यादा हसीन दिखाई पड़ रहे थे। दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

गौरतलब है कि बीते 18 मार्च ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ शादी की थी। दोनों ने पहले ईसाई रीति-रिवाज के साथ शादी की थी और उसके बाद इन्होंने तमिल रीति-रिवाज ब्याह रचाया। आपको बता दें कि मैक्सवेल और विनी लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे, दोनों ने साल 2020 में ही सगाई की थी लेकिन कोरोना प्रकोप की वजह से दोनों की शादी टल गई थी।

बता दें कि भारतीय मूल की विनी तमिल परिवार से तालुल्क रखती हैं लेकिन उनका जन्म और पढ़ाई-लिखाई ऑस्ट्रेलिया में हुआ है लेकिन उनकी जड़ें इंडिया से ही जुड़ी हुई हैं। उनके पिता वेंकट रमन और माता विजयलक्ष्मी विनी के पैदा होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया चले गए थे लेकिन उनका मूल निवास भारत के तमिलनाडु में ही हैं और वो अपनी सारी पंरपराओं को बखूबी निभाते हैं और यही वजह रही कि ग्लेन और विनी दोनों ने तमिल रीति-रिवाज से दूसरी बार शादी की है। दोनों की शादी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
यहां देखें Dance video