क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काश आज वार्न होते, लेकिन वो ऊपर से हमें पूरे गर्व से देख रहे हैं, जोस बटलर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 मई: जोस बटलर का सपनों सरीखा आईपीएल 2022 अभियान फिर शुरू हो गया। जबरदस्त तरीके से फॉर्म में नजर आने के बाद बटलर ने प्लेऑफ से पहले चार-पांच मैच काफी खराब खेले। लगा कि गलत वक्त पर बटलर का बल्ला खामोश हो गया लेकिन यह तूफान से पहले की शांति थी। प्लेऑफ आते ही बटलर फिर से गेंदबाजों की कुटाई में लग गए हैं।

बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया

बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया

पहले प्लेऑफ मुकाबले में उन्होंने नाबाद 89 बनाए और अब दूसरे क्वालीफायर में उनके नाबाद 106 रनों के बाद राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से कुचल दिया है और आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच गए हैं। इन दो बड़े कामों में मदद करने के लिए जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया, अब वे गुजरात टाइटन्स से भिड़ेंगे।

IPL के बाद तीन टीमें खड़ी कर सकता है भारत, T20 में 'टेस्ट क्रिकेट' खेलकर डुप्लेसिस ने दिया बयानIPL के बाद तीन टीमें खड़ी कर सकता है भारत, T20 में 'टेस्ट क्रिकेट' खेलकर डुप्लेसिस ने दिया बयान

Recommended Video

IPL 2022 Final: Ranveer Singh to AR Rehman, stars to perform in Closing Ceremony | वनइंडिया हिन्दी
2008 में शेन वार्न की कप्तानी में पहला ही सीजन जीता

2008 में शेन वार्न की कप्तानी में पहला ही सीजन जीता

शुक्रवार को अपने शतक के दौरान, वह विराट कोहली के बाद आईपीएल के एक सीजन में 4 शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए और कोहली और डेविड वार्नर के बाद एक सिंगल सीजन में 800 रन का आंकड़ा तोड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।

जोस बटलर का ऑरेंज कैप घर ले जाना तय है लेकिन उनकी निगाहें आरआर के दूसरे आईपीएल खिताब पर टिकी होंगी। पहली बार 2008 में शेन वार्न की कप्तानी में पहला ही सीजन जीता था। वार्न की इसी साल शुरुआत में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी।

जोस बटलर ने शेन वार्न को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

जोस बटलर ने शेन वार्न को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

रॉयल्स ने अपना दूसरा आईपीएल फाइनल बर्थ हासिल करने के बाद, जोस बटलर ने शेन वार्न को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

बटलर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, "दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने में सक्षम होने के लिए बहुत उत्साहित हूं। शेन वॉर्न का राजस्थान रॉयल्स पर बहुत प्रभाव है। हम वार्न को बहुत मिस करेंगे लेकिन हम जानते हैं कि वह आज बहुत गर्व के साथ हमारी ओर देख रहे हैं।"

इंग्लिश स्टार ने कहा कि वह कम उम्मीदों के साथ टूर्नामेंट में आए थे लेकिन उन्होंने कहा कि उनमें काफी ऊर्जा थी।

बहुत कम उम्मीदों के साथ सीजन में आया था- बटलर

बहुत कम उम्मीदों के साथ सीजन में आया था- बटलर

बटलर ने कहा, "मैं बहुत कम उम्मीदों के साथ लेकिन बहुत ऊर्जा के साथ सीजन में आया था। फाइनल में खड़ा होना बहुत रोमांचक है। मेरे पास दो हिस्सों का सीजन था, और मेरे करीबी लोगों के साथ बहुत ईमानदार बातचीत हुई थी। मैं महसूस कर रहा था बीच में दबाव आ गया था, और लगभग एक हफ्ते पहले ही मैंने इसके बारे में खुलासा किया था। इससे मुझे मदद मिली और मैं खुले दिमाग से कोलकाता गया।

जोस बटलर ने अब तक 58.86 की औसत से 824 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं और एक मैच अभी बाकी है।

Comments
English summary
IPL 2022: Jos Buttler paid a heartfelt tribute to Shane Warne after his Rajasthan Royals in Final
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X