क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022 : हार्दिक पांड्या का बयान आया सामने, इन कारणों के चलते पहुंचे फाइनल में

Google Oneindia News
hardik

कोलकाता : गुजरात टाइटंस ने क्वालीफायर-1 मुकाबले में ईडन गार्डन्स में मंगलवार (24 मई) को राजस्थान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज कर आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह गुजरात की सीजन की 11वीं जीत थी। कप्तान पांड्या और डेविड मिलर जीत के हीरो रहे। मिलर ने 38 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं पांड्या ने 27 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। हार्दिक ने फाइनल में जगह बनाने के बाद ना सिर्फ अपनी टीम को इसका श्रेय दिया बल्कि अपने परिवार को भी याद किया।

यह भी पढ़ें- गांगुली बोले- वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, मुझे भरोसा है वो जरूर रन बनाकर वापसी करेंगे

Recommended Video

IPL 2022: David Miller to Hardik Pandya, 5 Heroes of GT in Qualifier 1 | वनइंडिया हिन्दी
इन्होंने निभाई बेहतर बनने में भूमिका

इन्होंने निभाई बेहतर बनने में भूमिका

जीत के बाद बयान देते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, ''मैंने अपने जीवन में चीजों को संतुलित करना शुरू कर दिया है। पिछले दो सालों से लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रहा हूं। अंत में, मेरे परिवार, मेरे बेटे, मेरी पत्नी और मेरे भाई ने भी एक बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने मुझे जीवन में भरोसे से भरे रहने की सलाह दी। मैं घर जाने और परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए उत्सुक हूं और इसी ने मुझे एक बेहतर क्रिकेटर भी बनाया।''

डगआउट में बैठे खिलाड़ी भी करते हैं जीत की प्रार्थना

डगआउट में बैठे खिलाड़ी भी करते हैं जीत की प्रार्थना

वहीं फाइनल में प्रवेश करने पर हार्दिक से पूछा गया कि कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ''अभी ज्यादा फीलिंग नहीं है। मैं फिर से अपने लक्ष्य पर रहने की कोशिश कर रहा हूं। सभी 23 खिलाड़ी अलग-अलग किरदार में हैं, जो अलग-अलग चीजों को टेबल पर लाते हैं। डेविड मिलर से भी कह रहा था, अगर आपके आसपास अच्छे लोग हैं, तो आपको अच्छी चीजें मिलती हैं। यह हमारे लिए वह कहानी रही है। हमारे पास असली इंसान हैं .. मैं वास्तव में देखता हूं कि डगआउट में खिलाड़ी भी कोशिश कर रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि हम सब अच्छा प्रदर्शन करें। यह कुछ शानदार है और यही कारण है कि हम यहां पहुंच गए हैं।''

मिलर पर है गर्व

मिलर पर है गर्व

हार्दिक ने आगे कहा, ''हमें इस मैच का सम्मान करना चाहिए। मुझे मिलर पर गर्व है। वह पूरे सीजन में और अपने पूरे क्रिकेट सफर में शानदार रहे हैं। जहां भी मेरी टीम को मेरी बल्लेबाजी की जरूरत होती है तो मैं उतरता हूं। मैं आमतौर पर यह नहीं कहता कि मुझे इसी नंबर पर बल्लेबाजी करनी है। इस तरह मुझे सफलता नहीं मिली है। मुझे टीम के लिए खेलकर सफलता मिली है, चाहे मैं कितना भी छोटा दिखूं, कितना भी अच्छा दिखूं, मेरे लिए यही सही है। हमारे पास जो बल्लेबाजी क्रम है, हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर कोई इसमें शामिल हो। अगर कोई 10, 15, 20 रन भी बनाता है तो हम उनकी सराहना करते हैं।''

Comments
English summary
ipl 2022 hardik pandya statement after win match from Rajasthan Royals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X