क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'चिपचिपे विकेट और स्विंग' से ज्यादा 'टॉस और भाग्य' ने मारा, RR की हार पर क्या बोले संजू

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 मई: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2022 के फाइनल के बहुत करीब जाकर भी उससे दूर रह गए क्योंकि सीजन के पहले क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने अंतिम ओवर में धमाकेदार जीत दर्ज की। अब दूसरा क्वालिफायर मुकाबला राजस्थान की किस्मत तय करेगा। हारने के बाद संजू ने कहा कि मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में टॉस और किस्मत अपनी भूमिका निभा गए और उनकी टीम को 7 विकेट से हरा गए।

 विकेट थोड़ा चिपचिपा था और पावरप्ले में स्विंग थी

विकेट थोड़ा चिपचिपा था और पावरप्ले में स्विंग थी

इस मैच में मिलर ने अंतिम ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई और गुजरात को 189 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम अपने पहले आईपीएल अभियान में ही 2022 के फाइनल में पहुंची।

सैमसन ने मैच के बाद के प्रेजेंटेशन समारोह में कहा कि, "मैं स्कोर से खुश था। विकेट थोड़ा चिपचिपा था। यह गेंदबाजों की मदद कर रहा था, और पावरप्ले में स्विंग थी। यह दो गति वाला विकेट था, और उछाल भी नहीं था। मैं लकी रहा जो पावरप्ले में कुछ रन बना पाया।"

टॉस और भाग्य का खेल है

टॉस और भाग्य का खेल है

सैमसन ने कहा, "उस तरह की परिस्थितियों में ये अच्छा स्कोर था ... रियान एक गेंदबाजी विकल्प के रूप में में मदद करता है, लेकिन विकेट दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा था। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं ... कुछ ओवर खराब रहे और कुछ अतिरिक्त रन पड़ गए ... भाग्य बहुत बड़ी भूमिका निभाता है, टॉस बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। बस वापस आना और खुद को व्यक्त करना है ही आपके हाथ में हैं।"

सेलेक्टर्स को जवाब देने में भी कामयाब रहे संजू सैमसन

सेलेक्टर्स को जवाब देने में भी कामयाब रहे संजू सैमसन

इस मुकाबले में संजू सैमसन की बैटिंग की काफी तारीफ हुई है। उन्होंने यशस्वी के 3 रनों पर आउट होने के बाद बटलर के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। वे 26 गेंदों पर 47 रन बनाकर वापस लौटे। सैमसन ने इसके साथ ही आईपीएल 2022 में 150 प्लस के स्कोर के साथ 400 रन भी पूरे कर लिए। चयनकर्ताओं ने वेंकटेश अय्यर जैसे ऑउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी को चुन लिया लेकिन सैमसन को नहीं चुना। सोशल मीडिया पर इस बात की खूब चर्चा हुई कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज से सैमसन को बाहर करने वाले चयनकर्ताओं को केरल के इस बल्लेबाज ने बल्ले से जवाब दिया।

गुजरात टाइटंस जीत चुराने के आदी हो गए हैं

गुजरात टाइटंस जीत चुराने के आदी हो गए हैं

बटलर ने अंतिम ओवर में अपना विकेट गंवाया और 56 गेंदों पर 89 रन बनाए। दूसरे क्वालिफायर से पहले बटलर का फॉर्म में आना राजस्थान के खेमे के लिए अच्छी बात है।

189 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने भी इन फॉर्म साहा का विकेट 0 रनों पर खो दिया था। लेकिन इसके बाद सभी जीटी बल्लेबाज चले। हार्दिक ने 27 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर 38 गेंदों पर 68 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

IPL 2022 : हार्दिक पांड्या का बयान आया सामने, इन कारणों के चलते पहुंचे फाइनल मेंIPL 2022 : हार्दिक पांड्या का बयान आया सामने, इन कारणों के चलते पहुंचे फाइनल में

Comments
English summary
IPL 2022, 1st Qualifier: Sanju Samson is happy with team effort, says toss and luck was the deciding factor in RR loss
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X