क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RCB को एलिमिनेटर में जीत दिलाने के लिये शादी टाल कर आये रजत पाटीदार, मेगा नीलामी में रहे थे अनसोल्ड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का एलिमिनेटर मैच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लखनऊ सुपरजाएंटस की टीम को 14 रनों से मात देकर दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली है। जहां पर आरसीबी की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिये राजस्थान रॉयल्स की चुनौती का सामना करना है। आरसीबी की टीम के लिये पिछले दो सीजन के एलिमिनेटर की कहानी इस सीजन भी खुद को दोहराती हुई नजर आई, जहां पर उसके टॉप ऑर्डर के बैटर सस्ते में वापस लौटते नजर आये।

IPL 2022

हालांकि आरसीबी के लिये इस मैच में रजत पाटीदार संकटमोचक बनकर आये, जिन्होंने पावरप्ले में उतरने के बाद से ही एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 49 गेंदों में शतक पूरा कर मैच के अंत तक नाबाद 112 रनों की पारी खेलकर वापस लौटे। उनकी इस पारी के चलते ही आरसीबी की टीम ने 207 रनों का स्कोर खड़ा किया और एलिमिनेटर में हार की कहानी को बदल सके।

और पढ़ें: एशिया कप ही नहीं विश्वकप से भी बाहर हुआ पाकिस्तान, इंडोनेशिया को 16-0 से हरा सुपर-4 में पहुंचा भारत

मेगा नीलामी में नहीं मिला था खरीदार

मेगा नीलामी में नहीं मिला था खरीदार

यहां पर हैरानी की बात यह थी कि रजत पाटीदार इस मैच से पहले तक टीम में नहीं खेल रहे थे और ईडन गार्डन्स पर उन्हें नहीं होना चाहिये था। रजत पाटीदार को आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने अपने खेमे में शामिल नहीं किया था और वो अनसोल्ड लौटे थे। रजत पाटिदार ने आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिये डेब्यू करते हुए 4 मैचों में 71 रन जोड़े थे लेकिन आरसीबी की टीम ने उन्हें न तो रिटेन किया था और न ही मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी के लिये बोली लगाई। हालांकि जब आरसीबी के खेमे में शामिल लुवनिथ सिसोदिया चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गये तो रजत पाटीदार को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में आरसीबी ने फिर से अपने खेमे में शामिल कर लिया।

मई में करने वाले थे शादी

मई में करने वाले थे शादी

उल्लेखनीय है कि मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जाने के बाद रजत पाटीदार मई 2022 में शादी के बंधन में बंधने वाले थे। हालांकि जब उन्हें आरसीबी की टीम की तरफ से बुलावा आया तो उन्होंने शादी को बीच में ही टाल दिया और आरसीबी के लिये संकटमोचक बनने पहुंच गये। इस बात का खुलासा उनके पिता मनोहर पाटीदार ने एक अखबार से बात करते हुए किया।

पिता ने किया शादी के प्रोग्राम का खुलासा

पिता ने किया शादी के प्रोग्राम का खुलासा

उन्होंने कहा,'रजत पाटीदार 9 मई को शादी के बंधन में बंधने वाले थे, जिसके लिये एक छोटे से फंक्शन का आयोजन किया गया था और इंदौर के एक होटेल को बुक भी कर लिया था। शादी बहुत धूमधाम से नहीं होने वाली थी जिसकी वजह से हमने कार्ड नहीं छपवाये थे लेकिन हमने कुछ खास मेहमानों के लिये एक होटल बुक किया था। लेकिन जब उसे वहां से बुलावा आ गया तो हमने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का फैसला किया और अब इसका आयोजन जुलाई में किया जायेगा।'

जानें अब कब करेंगे शादी

जानें अब कब करेंगे शादी

रजत के पिता ने आगे बात करते हुए बताया कि इस युवा बल्लेबाज की शादी जुलाई में होगी, जब वो मध्यप्रदेश की राजकीय टीम के लिये रणजी ट्रॉफी में अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जायेंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की टीम को 6 जून से पंजाब के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेला जायेगा। ऐसे में अगर मध्यप्रदेश की टीम आगे बढ़ती जाती है तो जुलाई से पहले टीम के लिये रजत पाटीदार फाइनल मैच खेलने के बाद शादी के लिये लौटेंगे। रजत पाटीदार ने अपने घरेलू करियर में मध्यप्रदेश के लिये 39 फर्स्ट क्लास, 43 लिस्ट ए और 38 टी20 मैचोंं मे शिरकत की है जबकि आरसीबी के लिये 7 मैचों में 271 रन बना चुके हैं।

English summary
Injury replacement Rajat Patidar postponed his Marriage to play of RCB in IPL Eliminator 2022 against Lucknow Supergiants
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X