तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'उसैन बोल्ट' बने धोनी, 20 मीटर की रेस को 2.91 सेकेंड में कर दिया पूरा

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

कोलंबो। श्रीलंका दौर पर गई भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के बाद 5 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। ये सीरीज 20 अगस्त से शुरू होगी। इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

एम एस धोनी बेंगलुरू के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट कर खुद अपनी ट्रेनिंग शुरू करने की जानकारी दी। धोनी ने फोटो डालते हुए खुलासा किया कि उन्होंने 20 मीटर की रेस 2.91 सेकेंड में पूरी की और ऐसी ही कुल 3 रेस उन्होंने 8.30 सेकेंड में खत्म की। आपको बता दें कि धोनी के साथ-साथ इस तस्वीर में सुरेश रैना, केदार जाधव भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सुरेश रैना को श्रींलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया है लेकिन वे अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए एनसीए पहुंचे हैं।

NCA all test's done.20 mtr in 2.91sec. Run a 3 done in 8.90sec.time for heavy lunch

A post shared by @mahi7781 on

रैना ने अलग से धोनी के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि एनसीए में एक अच्छा दिन बिताया। हमेशा की तरह धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

रैना ने धोनी के अलावा जस्प्रीत बुमराह के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि बुमराह अपनी परफॉर्मेंस से मुझे हमेशा चकित कर देते हैं।

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट 12 अगस्त से शुरू हो रहा है, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज और एक टी20 मैच भी खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन 13 अगस्त को होगा। खबरे हैं कि वनडे सीरीज के लिए आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है। वहीं पिछले काफी समय से बाहर चल रहे सुरेश रैना की वनडे टीम में वापसी तय मानी जा रही है।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:19 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X