क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोहली के आते ही बदली बुमराह की रंगत, गेंदबाज ने खुद बताया कितनी अहम है कप्तान की एनर्जी

Google Oneindia News

नई दिल्लीः भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बहुत दिनों बाद अपनी पुरानी रंगत में नजर आए। इससे ठीक पहले विराट कोहली ने भी अपने पुराने अंदाज वाली पारी खेली थी। ये दोनों नजारें एक ही टेस्ट मैच में देखने को मिल रहे हैं और वह है- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहा भारत की तीसरा टेस्ट मैच। यह मैच केपटाउन में हो रहा है जहां पर मौजूदा टेस्ट सीरीज का फैसला होना है और फिलहाल मामला भारत के पक्ष में 60 प्रतिशत तक झुका हुआ है।

जोहांसबर्ग की करारी हार के बाद भारतीय टीम के दो धुरंधर की फॉर्म वापसी बहुत ही सराहनीय है क्योंकि ये दोनों ही अपने दिन पर मैच विजेता हैं।

कोहली और बुमराह दोनों की वापसी-

कोहली और बुमराह दोनों की वापसी-

बुमराह जोहांसबर्ग में हुए टेस्ट मैच में बहुत ही फीके गेंदबाज थे लेकिन वहां पर विराट कोहली भी नहीं खेले थे। विराट कोहली को तेज गेंदबाजों का कप्तान माना जाता है और वह जिस तरीके से टेस्ट मैचों में ऊर्जा फूंक देते हैं उसके चलते पूरी दुनिया के क्रिकेट दिग्गज उनके बहुत बड़े फैन भी है। अगर विराट कोहली के आते ही भारतीय टीम फिर से पुरानी रंगत में दिखाई देने लगी है तो इसमें कप्तान के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी केवल 223 रनों पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका को भी 210 रनों पर ढेर करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सनसनीखेज तेज गेंदबाज ने ऐसे पांच तगड़े विकेट लिए जिसका दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।

किदांबी श्रीकांत समेत 6 भारतीय खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, इंडिया ओपन 2022 से हुए बाहरकिदांबी श्रीकांत समेत 6 भारतीय खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, इंडिया ओपन 2022 से हुए बाहर

बुमराह ने कोहली को लेकर क्या कहा-

बुमराह ने कोहली को लेकर क्या कहा-

बुमराह ने कोहली के योगदान पर भी बात की है। उन्होंने मैच के बाद कहा कि ऐसे कप्तान की उर्जा को टेस्ट मैचों में देखना हमेशा आनंददायक अनुभव होता है। बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा दूसरे दिन को बेहतर तरीके से समाप्त करने के बाद प्रेस से बात कर रहे थे जहां उन्होंने कहा, "मैंने अपना टेस्ट डेब्यू विराट कोहली के अंतर्गत ही किया है। जब भी वे आते हैं तब हम लोगों को सपोर्ट करते हैं और यह हमेशा शानदार अनुभव होता है। विराट टीम के लिए हमेशा बहुत सारा मोटिवेशन लेकर आते हैं। इसके अलावा वे पूरी उर्जा को झोंक देते हैं। उनके अंडर में खेलना हमेशा अच्छा लगता है।" इसके अलावा बुमराह कहते हैं कि एक गेंदबाज का विकास इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह कितना ज्यादा हार्ड वर्क करता है।

'असली मजा तब आएगा जब सीरीज जीतेंगे'

'असली मजा तब आएगा जब सीरीज जीतेंगे'

बुमराह मानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे से शुरू हुई उनकी यात्रा अभी तक काफी शानदार रही है और केपटाउन में 5 विकेट लेना भी यादगार है लेकिन असली मजा तो तब आएगा जब भारत इस सीरीज को जीतेगा।

हां, जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन में 23.3 ओवर में 8 मेडन फेंके और 42 अंक देकर पांच विकेट लिए उनका इकोनामी रेट 1.80 रहा। इसके अलावा मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने भी दो-दो विकेट लिए। भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली एक बार फिर से विकेट पर नाबाद हैं और भारत चाहेगा कि दिन के तीसरे दिन के तीसरे दिन अपनी मौजूदा 70 रन की बढ़त को जितना ज्यादा हो सके उतना खींचा जाए। हालांकि केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की असफलता एक बार फिर से ओपनिंग जोड़ी की विश्वसनीयता पर चिंता की लकीरें खींच देती है।

Comments
English summary
India vs South Africa 3rd Test: Jasprit Bumrah recognize Virat Kohli energetic presence in Test Match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X