तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IndVsPak Live: भारत की 'विराट' जीत, पाक को 76 रनों से हराया, कोहली मैच ऑफ द मैच

By Ajay Mohan

एडिलेड। भारत ने पकिस्तान को 76 रनों से हराकर वर्ल्ड कप के पहले मैच में शानदार जीत हासिल की है। भारत ने पाकिस्तान के सामने 301 रनों का लक्ष्य रखा है। वैसे जिस प्रकार से शुरुआत हुई थी, उससे इतने बड़े लक्ष्य की उम्मीद कम दिख रही थी, लेकिन विराट कोहली के शानदार शतक ने टीम इंडिया को बेहतरीन मोड़ दिया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाये। बारत की इस स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 47 ओवर में 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

5:00 बजे। भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। पहले मैच में भारत के 300 रनों के मुकाबले में पाकिस्तान की पूरी टीम 224 रनों पर ऑल आउट हो गई। विरोट कोहली मैच ऑफ द मैच रहे।

वर्ल्ड कप 2015 के भारत-पाकिस्तान के पहले मुकाबले में भारत के पाकिस्तान को बड़ी अंतर से हरा दिया है। भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया

4: 45 बजे। पाकिस्तान का आठवां विकेट गिर चुका है। मोहित शर्मा की गेंद पर यासिर शाह कैच आउट हो गए। उमेश यादव ने उनका कैच लिया। यासिर 11 रन बनाकर आउफट हुए।

4:10 बजे। पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई है। पाक के 7 विकेट गिर चुके है। साहिद अफरीदी और वहाब रियाज पवेलियन लौट चुके हैं। अफरीदी ने 22 रन बनाए जबकि रियाज 4 रन बनाकर आउट हो गए। 36 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 169 रन 7 विकेट के नुकसान पर है।



3:20 बजे। 300 रन का पीछा करते हुए अपना पांचवां विकेट गवां दिया। उमर अकमल बिना खाता खोले रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। कप्तान मिस्बाह 7 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शाहिद अफरीदी अभी क्रीज पर उतरे हैं। खबर लिखने तक पाकिस्तान ने 25 ओवर में पांच विकेट गवांकर 105 रन बनाए।

3: 15 बजे। टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, दूसरे विकेट के लिए शहजाद और सोहैल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। पाक 23 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान के बाद 103 रन पर। उमेश यादव ने दो विकेट लिए।

2:52 बजे। 16 ओवर की खत्म होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 72 रन 1 विकेट के नुकसान पर।

2:10 बजे। पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन पाक ने जल्दी ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। युनिस खान 6 रन बनाकर शामी की गेंद पर आउट हो हो गए। 10 ओवर की समाप्ति के बाद पाक का स्कोर 47-1 है। वहीं भारत के लिए गेंदबाज उमेश यादव महंगे साबित उसे। उन्हें रिप्लेस कर मोहित शर्मा को लाया गया है।

कोहली ने 107 रन बनाये, जबकि सुरेश रैना 70 रन पर आउट हुए। महेंद्र सिंह धोनी 18 और रविंद्र जडेजा 3 रन पर आउट हुए।

Tweet of The Moment



12:40 बजे। भारत का स्कोर 279/3 हो गया है। 46 ओवर बीत चुके हैं। 46वें ओवर में भारत के बल्लेबाज कोहली अपनी विराट शतकीय पारी के साथ पवेलियन लौट गये। उनका कैच सुहेल खान की गेंद पर विकेट कीपर उमर अकमल ने पकड़ा।

Tweet of the Moment



12:15 बजे। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया है। वहीं दूसरे छोर पर खेल रहे सुरेश रैना 50 रन पूरे कर चुके हैं। इस प्रकार भारत का स्कोर 43 ओवर में 245/2 हो गया है।

Tweet of the Moment



11:34 बजे। भारतीय बल्लेबाज श‍िखर धवन रन आउट हो गये हैं। जिस वक्त वो आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 30 ओवर पर 165/2 हो गया है। इस वक्त मैदान पर सुरेश रैना के साथ विराट कोहली जमे हुए हैं।

Tweet of The Moment

10:43 बजे। श‍िखर धवन के शानदार अर्द्धशतक पर स्टेडियम में लोगों ने जमकर तालियां ठोकीं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पचासा ठोक दिया है। उन्होंने 50 रन पूरे करते ही शानदार चौका जड़ा। इसी के साथ भारत का स्कोर 22 ओव रमें 115/1 हो गया।

Tweet of The Moment



10:24 बजे।
भारत की धीमी बल्लेबाजी को देख क्रिकेट प्रेमियों को वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह की याद सता रही है।

Tweet of th Moment



9:50 बजे।
भारत का स्कोर 10 ओवर में 42/1 है। सच पूछिए तो विश्वकप के नजरिये से यह शूरुआत बेहद धीमी है। इसे देखते हुए भारत का कुल स्कोर 300 टच करेगा, इसमें संशय पैदा हो गया है।

Tweet of The Moment (आप भी ट्वीट करिये @OneindiaHindi के संग)



9:36 बजे।
ओपनर राहित शर्मा आउट हो गये। उनका कैच मिस्बाह उल हक ने पकड़ा। गेंदबाजी सुहेल खान कर रहे थे। रोहित ने 20 गेंदों पर 15 रन बनाये। भारत का कुल स्कोर 8 ओवर पर 35 रन एक विकेट के नुसान पर है।

Tweet of the Moment



9:00 बजे।
शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की शुरुआत की है। भारत की शुरुआत फिलहाल बहुत धीमी हुई है।

8:30 बजे। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

दोनों देशों की टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), श‍िखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, अम्बाती रायुडू, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्व‍िन, अक्सर पटेल, मोहम्मद सामी।

पाकिस्तान- मिस्बाह उल हक (कप्तान), शाहिद अफरीदी, अहमद शहजाद, नासिर जमशेद, हरिस सोहेल, शोहेब मक्सूद, अहसान आदिल, यूनिस खान, उमर अकमल, मोहम्मद इरफान, वहाब रियाज, यासिर शाह, सोहेल खान, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), राहत अली।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:12 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X