तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Match Preview: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से आगाज करना चाहेगी विजयरथ पर सवार टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में टीम इंडिया कामल के फॉर्म मे रही है। भारत ने अभी हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था। वहीं उससे पहले श्रीलंका का उसके ही घर में सूपड़ा साफ करके भारत लौटी थी। ऐसे में न्यूजीलैंड को भारत जैसी मजबूत टीम के साथ भिड़ने से पहले खास तैयारी करनी पड़ेगी। भारत के पास बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक का कमाल का कॉम्बीनेशन है।

रैंकिंग में नंबर पर है टीम इंडिया और कोहली का निशाना

रैंकिंग में नंबर पर है टीम इंडिया और कोहली का निशाना

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर के स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक के स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने नंबर वन के स्थान फिर से कब्जा किया है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में 176 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को पछाड़ते हुए आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का स्थान हासिल किया है। हालांकि डिविलियर्स कोहली से मात्र दो अंक आगे हैं। उनके 879 अंक है तो वहीं कोहली के 877 हैं। वहीं टीमों की बात करें तो आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका और भारत, दोनों ही टीमों के समान 120 अंक हैं लेकिन दशमलव की गणना के आधार पर भारत दूसरे स्थान पर है। अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 3-0 से जीतता है तो वह फिर से आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन जाएगा।

टीम इंडिया के पास है अनुभवी बैटिंग लाइन-अप

टीम इंडिया के पास है अनुभवी बैटिंग लाइन-अप

भारतीय टीम के पास दुनिया की किसी भी टीम के मुकाबले अनुभवी बटिंग लाइन-अप है। जहां ओपनिंग में दो बार दोहरा शतक लगा चुके रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी है तो वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली जैसा दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज है। इसके अलावा एमएस धोनी छठे या सातवें नंबर पर किसी भी क्षण टीम को संकट से उबार सकते हैं।

नंबर 4 के लिए है टफ कंपटीशन

नंबर 4 के लिए है टफ कंपटीशन

भारत के पास इतनी मजबूत बैटिंग लाइन-अप है कि ये तय करने में माथापच्ची करनी पड़ती है कि किस नंबर पर किस खिलाड़ी को भेजा जाए। खासतौर पर नंबर चार के लिए टीम में काफी टफ कंपटीशन है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 4 अर्धशतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे टी20 सीरीज में बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि कोहली किस खिलाड़ी को नंबर 4 पार भेजते हैं। बता दें कि भारतीय टीम ने कई नए युवा खिलाड़ियों को नंबर 4 पर मौका दिया, जिसमें हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे और केदार जाधव के नाम शामिल हैं। दिनेश कार्तिक को भी इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है और युवा खिलाड़ी पंड्या भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब चौथे क्रम में बल्लेबाजी का अवसर किसे मिलता है, यह देखना रोमांचक होगा।

पांड्या और रिस्ट स्पिनर्स पर फिर से होंगी सबकी निगाहें

पांड्या और रिस्ट स्पिनर्स पर फिर से होंगी सबकी निगाहें

भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से रिस्ट स्पिनर्स (कलाई के स्पिनर) पर दांव लगाया है। कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल को आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जगह टीम में मौका दिया गया है। इन दोनों स्पिनर्स ने अब तक के अपने प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बनाया है। न्यू जीलैंड के खिलाफ इंडिया-ए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर ने भी इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। हालांकि, सभी की नजर भारतीय गेंदबाजों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव पर होगी। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए मैदान पर टिके रहना मुश्किल कर दिया था।

गप्टिल, मुनरो की जोड़ी करेगी ओपनिंग, फॉर्म में हैं टेलर और लाथम

गप्टिल, मुनरो की जोड़ी करेगी ओपनिंग, फॉर्म में हैं टेलर और लाथम

न्यू जीलैंड टीम की बात की जाए, तो उसके पास रोस टेलर और कप्तान केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज हैं। कप्तान केन विलियम्सन की तुलना विराट कोहली समेत उन बल्लेबाजों से होती है जो दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं। इसके अलावा, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम और कोलिन मुनरो भी अच्छी फॉर्म में हैं। पिछले अभ्यास मैच में लाथम और टेलर ने भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ शानदार शतकीय पारियां खेली थीं। जिसके बाद अब भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी की कमान मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो संभालेंगे। विलियमसन ने ये भी कहा कि लैथम मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे और न्यूजीलैंज की तरफ से गप्टिल, मुनरो की जोड़ी पारी का आगाज करेंगे।

कीवी टीम के इन गेंदबाजों में है दम

कीवी टीम के इन गेंदबाजों में है दम

मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि न्यू जीलैंड की गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का नेतृत्व तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट कर रहे हैं। इसमें टिम साउथी, एडम मिलने और मैट हेनरी भी शामिल हैं। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम में ईश सोढ़ी को चोटिल एस्टल की जगह टीम में शामिल किया गया है।

टीमेंः-

टीमेंः-

भारत:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रित बूमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डे ग्रैंडहॉम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, हेनरी निकोलस, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, जॉर्ज वर्कर और ईश सोढ़ी।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:21 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X