IND vs SA : आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, कार्तिक को दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार, 22 मई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नौ जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। उभरते तेज गेंदबाजों उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए चुना गया है। चल रहे आईपीएल 2022 में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी नवंबर में आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते दिखे।
यह भी पढ़ें- IPL 2022 : नए नियम हुए लागू, बिना खेले ही फाइनल की दाैड़ से बाहर हो जाएगा RCB

ये चुनी ओपनिंग जोड़ी
चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "आप प्लेइंग इलेवन की रचना क्या देखने जा रहे हैं? मुझे लगता है कि आप ईशान किशन को केएल राहुल के साथ ओपनिंग करते हुए देख सकते हैं। लेकिन बहुत सारे विकल्प हैं, इसलिए आप रुतुराज गायकवाड़ को भी देख सकते हैं। ईशान किशन के साथ यह एक विकल्प है।" चोपड़ा ने का, "मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा को निश्चित रूप से प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए। उसके बाद, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या हैं। इससे आपका मिडिल ऑर्डर तैयार हो जाता है। आपकी बल्लेबाजी वहां मजबूत हो जाती है।"

वेंकटेश को भी नहीं किया शामिल
कार्तिक के अलावा चोपड़ा ने वेंकटेश अय्यर को भी नहीं चुना है। आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक मध्यक्रम में आरसीबी के तारणहार रहे हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 191.33 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। अनुभवी क्रिकेटर उन नौ पारियों में नाबाद रहे हैं। कार्तिक को आगामी टी20 विश्व कप में शामिल करने की भी मांग उठी है। ऐसे में देखना है कि टीम प्रबंधन उन्हें प्लेइंग इलेवन में माैका देता है या नहीं।

SA T20I के लिए आकाश चोपड़ा की XI:
केएल राहुल, (c), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अवेश खान