क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: दिनेश कार्तिक ने कहा, चाहे बुमराह-भुवी को आराम दो, पर इन दो पेसरों को जरूर खिलाओ

Google Oneindia News

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका में भारतीय क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन हैरान कर रहा है क्योंकि टीम इंडिया को प्रोटियाज के मुकाबले हर मामले में काफी मजबूत माना जा रहा था। पहले भारत ने टेस्ट सीरीज गंवा दी और अब वनडे सीरीज में भी हार के साथ शुरुआत की है। भारत इन सभी मैचों में जीत दर्ज कर सकता था लेकिन नाजुक मौकों पर हमेशा चूक हुई और दक्षिण अफ्रीका उससे बेहतर टीम दिख रहा है जितना वो असल में है। ये सब भारत की खामियों की वजह से है। टीम इंडिया ने बुधवार को हुए पहले वनडे में भी काफी रन लीक किए और रासी वान डर दूसन जैसे खतरनाक बल्लेबाज को चार्ज लेने दिया। खासकर स्पिनरों की काफी पिटाई हुई।

बचे हुए दो मुकाबलों में क्या बदलाव निश्चित तौर पर करने ही होंगे

बचे हुए दो मुकाबलों में क्या बदलाव निश्चित तौर पर करने ही होंगे

पहले मुकाबले में खराब हालत के बाद अब दूसरे मैच में केएल राहुल जरूर कुछ सुधार की उम्मीद के साथ उतरेंगे। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सुझाव दिया है कि टीम इंडिया को बचे हुए दो मुकाबलों में क्या बदलाव निश्चित तौर पर करने ही होंगे

बॉलिंग ऑप्शन को ध्यान में रखकर दिनेश कार्तिक का कहना है कि भारत को युवा तेज गेंदबाजों का फायदा उठाना होगा, खासकर तब जब जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर तेज गेंदबाजों को रेस्ट दिया जाए।

प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को चार्ज देना होगा

प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को चार्ज देना होगा

कार्तिक क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को चार्ज देना होगा क्योंकि वे पारी के बीच में तब विकेट ले सकते हैं जब भारतीय गेंदबाजी आमतौर पर बेबस नजर आती है।

एक समय भारत के कलाई स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव बीच के ओवरों में विकेट निकालने का काम करते थे लेकिन अब ये जोडी टूट चुकी है और लय भी गायब हो चुकी है। कुलदीप तो करियर बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि चहल कभी चलते हैं कभी नहीं। कुल मिलाकर विपक्षी टीमों को बीच के ओवरों में झटका ना देना भारत की असली समस्याओं में एक बनी हुई है।

T20 वर्ल्ड कप 2022: टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, इस बार भी पहला मैच पाकिस्तान सेT20 वर्ल्ड कप 2022: टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, इस बार भी पहला मैच पाकिस्तान से

तेज स्पीड का फायदा बीच के ओवर में मिलेगा

तेज स्पीड का फायदा बीच के ओवर में मिलेगा

कार्तिक कहते हैं कि मैं निश्चित तौर पर प्रसिद्ध और सिराज को इन मैचों में खेलते देखना चाहूंगा। दोनों में किसी एक को भी चुना जा सकता है। तो भारत के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि इनकी गति का फायदा उठाया जाए क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के विकेट यहां पर मदद देंगे। ये भारतीय टीम के ऊपर है कि वे बुमराह या भुवी को रेस्ट देना चाहेंगे या फिर नहीं। लेकिन मैं चाहता हूं युवा तेज गेंदबाज सीरीज में खेल दिखाएं। मुझे लगता है ये गेम को बदल सकते हैं, खासकर पारी के बीच के ओवरों में जहां पर विकेट लेने में दिक्कतें आती हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मैच आज होगा जबकि तीसरा मुकाबला 23 जनवरी को होगा।

English summary
IND vs SA: Dinesh Karthik says Team Indian definitely pick Prasidh Krishna and Mohammed Siraj in rest of ODI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X