क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऋषभ पंत ने तूफानी शतक से बेन स्टोक्स को दिया जवाब, तुम शेर तो हम सवा शेर बन जाएंगे

Google Oneindia News

बर्मिंघम, 1 जुलाई: अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू होने से पहले एक बात कही थी कि, हम वैसा ही खेलेंगे जैसा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल कर दिखाया। हम उतने ही आक्रामक होंगे जितना कीवियों के खिलाफ थे, जिसने हमको 3-0 से जीत दिलाई।

अंग्रेज कीवियों के खिलाफ इतने निर्मम थे कि उन्होंने किसी भी मौके पर यह जाहिर ही नहीं होने दिया कि यह टेस्ट क्रिकेट चल रहा है। चाहे जॉनी बेयरस्टो हों या बेन स्टोक्स, इन खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ अंदाज दिखाए जिसमें जो रूट का नजाकत भरा साथ सोने पर सुहागा था।

बेन स्टोक्स को मिल गया जवाब

बेन स्टोक्स को मिल गया जवाब

इंग्लैंड के कोच खुद पूर्व कीवी खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम है जिन्होंने बेन स्टोक्स के साथ मिलकर टेस्ट क्रिकेट का एक नया ब्रांड दुनिया के सामने पेश किया है। ऐसे में स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले हुंकार भरी, हमारा क्रिकेट वैसा ही रहेगा जैसा दर्शकों को पसंद है। यानी हम वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे जैसा अभी तक लोग खेलते हैं, बल्कि हम उसको वैसा बनाएंगे जैसा लोग चाहते हैं। यानी टेस्ट क्रिकेट में भी छक्कों की धमाधम और खूब गेंद की खूब मारकाट, जिसके चलते दर्शकों को मिलेगा भरपूर मनोरंजन।

अंग्रेजों के वार पर हुआ पलटवार

अंग्रेजों के वार पर हुआ पलटवार

भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही थी लेकिन पांचवें टेस्ट मैच से पहले अंग्रेज अपने इन्हीं तूफानी तेवरों के चलते पूरी तरह दावेदार थे। लेकिन बेन स्टोक्स ने एक बात और कही थी कि हम जानते हैं भारत पूरी तरह लगती टीम है, यहां अलग किस्म का क्रिकेट खेला जाएगा और ऋषभ पंत ने यह साबित करके दिखा दिया।

5 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी टीम

5 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी टीम

पंत ने एक ऐसे समय टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवा शतक लगाया जब भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। पंत के बल्ले की गर्जना ऐसी थी कि भारत देखते ही देखते डेढ़ सौ, फिर दो सौ पार हो गया और उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ जबरदस्त शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। देखते ही देखते भारत इस मैच में फिर से बराबरी पर आ गया और मोमेंटम टीम इंडिया के पक्ष में चला गया।

 पंत ने केवल 89 गेंदों पर शतक पूरा किया

पंत ने केवल 89 गेंदों पर शतक पूरा किया

पंत ने अपनी पारी के शुरू से ही तेवर स्पष्ट कर दिए थे। उनको विदेशी धरती पर तूफानी पारियों के लिए दुनिया में जाना जाता है। इस बार भी उन्होंने वही काम किया। ढीली गेंदों को कतई बख्शा नहीं गया जबकि कुछ बढ़िया बॉल पर आगे बढ़कर तेज प्रहार किए। वे बाए हाथ के स्पिनर जैक लीच के खिलाफ खास तौर पर अधिक आक्रामक थे। सच यह है लीच के चलते पंत के स्कोर को नई उड़ान मिली।

जब पंत 90 के स्कोर पर जा रहे थे तब भी उन्होंने लीच को नहीं बख्शा और एक चौका तो ऐसा लगाया जिसमें वे खुद ही गिर पड़े। पंत ने केवल 89 गेंदों पर शतक पूरा किया।

जडेजा के साथ बेमिसाल साझेदारी

जडेजा के साथ बेमिसाल साझेदारी

ये उनके करियर का 5वां टेस्ट है और इसके साथ ही उनके बल्ले की एक और चमत्कारी पारी का गवाह इतिहास बनेगा। यह पारी भी टेस्ट इतिहास की टॉप पारियों में दर्ज होगी। पंत के शतक पूरा करते ही जडेजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और दोनों खिलाड़ियों के बीच की साझेदारी 150 पार हो गई। इसके अलावा भारतीय टीम ने भी 250 का स्कोर पूरा कर लिया।

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड को उसी अंदाज में दिया जवाब, जडेजा के साथ मिलकर किया पलटवारऋषभ पंत ने इंग्लैंड को उसी अंदाज में दिया जवाब, जडेजा के साथ मिलकर किया पलटवार

Comments
English summary
IND vs ENG, 5th Test: Rishabh Pant gives reply to Ben Stokes with his stormy 5th test century
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X