क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दीपक हुड्डा ने T20I रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग, बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड

भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने लेटेस्ट टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। आयरलैंड के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने वाले दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने लेटेस्ट टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। आयरलैंड के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने वाले दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। हुड्डा 414 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए सीधे 104वें पायदान पर आ पहुंचे हैं। आयरलैंड सीरीज के पहले टी20 मैच में उन्होंने बतौर ओपनर 29 गेंदों पर नाबाद 47 और दूसरे मैच में यादगार शतक जड़ते हुए 57 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली थी।

Deepak Hooda

दीपक हुड्डा के अलावा दूसरे मैच से प्लेइंग-11 में वापसी करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी 57 स्थान की छलांग लगाते हुए 114वीं रैंक हासिल कर ली है। सैमसन ने आयरिश टीम के खिलाफ शानदार 77 रन की पारी खेली थी। टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत की ओर से केवल ईशान किशन मौजूद हैं। ईशान 682 प्वॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर बने हुए हैं।

Recommended Video

Virat kohli से फिर आगे निकले Babar Azam, तोड़ा ये रिकार्ड | वनइंडिया हिन्दी | *Cricket

कोहली का रिकॉर्ड टूटा

आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग्स में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अभी भी पहले पायदान पर बरकरार हैं। बाबर 818 प्वॉइंट्स हैं। इतना ही नहीं पाक कप्तान ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दरअसल, बाबर आजम पिछले 1014 दिन से नंबर-1 के स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, कोहली 1013 दिन तक इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 पर बल्लेबाज रहे थे।

मौजूदा रैंकिंग में कोहली 21वें पायदान पर हैं। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा 19वीं पोजीशन पर। ये दोनों खिलाड़ी अगर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज खेलते हैं, तो दोनों के पास अपनी टी20 रैंक को सुधारने का शानदार अवसर रहेगा। वहीं, चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर होने वाले केएल राहुल भी रैंकिंग में 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम सामने आता है। रिजवान के 794 प्वॉइंट्स हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम 757 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें-हर्षल पटेल ने बनाया गेंदबाजी का सबसे घटिया रिकॉर्ड, स्टुअर्ट बिन्नी को भी पीछे छोड़ाये भी पढ़ें-हर्षल पटेल ने बनाया गेंदबाजी का सबसे घटिया रिकॉर्ड, स्टुअर्ट बिन्नी को भी पीछे छोड़ा

Comments
English summary
icc latest t20 ranking deepak hooda breaks shines
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X