क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दीपक हुड्डा बोले- मुझे आक्रामक बल्लेबाजी पसंद, संजू को बताया अपने बचपन का यार...

मंगलवार को भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन के मैदान पर बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। हाई स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया 4 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही।

Google Oneindia News

डबलिन, 29 जून: मंगलवार को भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन के मैदान पर बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। हाई स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया 4 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। मेजबान टीम के सामने 226 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में आयरलैंड 221/5 का स्कोर ही बना सकी और मैच गंवा बैठी। भारत ने इस जीत के साथ ही टी20 श्रृंखला पर भी 2-0 से कब्जा जमाया। टीम की जीत में सबसे बड़े हीरो दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) रहे। हुड्डा ने केवल 57 गेंदों पर 104 रन की आतिशी पारी खेली।

ये भी पढ़ें-दीपक हुड्डा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर रचा इतिहास, दूसरे T20I में हुई रिकॉर्ड्स की बारिशये भी पढ़ें-दीपक हुड्डा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर रचा इतिहास, दूसरे T20I में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश

हुड्डा ने खोला शतक का राज

हुड्डा ने खोला शतक का राज

दीपक हुड्डा T20I में शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान दीपक हुड्डा ने अपनी शतकीय पारी को लेकर कहा, ''मैं एक अच्छे आईपीएल से आ रहा हूं। मैं यहां भी उसी प्रदर्शन को दोहराना की कोशिश कर रहा था। मुझे आक्रामक खेलना पसंद है। ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए, मेरे पास समय रहता है और मैं परिस्थिति के अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं।''

संजू मेरे बचपन का दोस्त

संजू मेरे बचपन का दोस्त

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) और दीपक हुड्डा ने दूसरे विकेट के लिए केवल 87 गेंदों पर 176 रन जोड़े। भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में ये सबसे बड़ी साझेदारी रही। सैमसन ने भी प्लेइंग-11 में शानदार वापसी करते हुए 42 गेंदों पर 77 रन बनाए। अपनी पारी में सैमसन ने 9 चौके और चार छक्के लगाए। भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका ये पहला अर्धशतक रहा। संजू को लेकर हुड्डा ने कहा, ''संजू मेरे बचपन का दोस्त है। हमने साथ में अंडर-19 क्रिकेट खेला और मैं उसके लिए भी बहुत खुश हूं।''

आयरलैंड में खेलकर मजा आया

आयरलैंड में खेलकर मजा आया

दीपक हुड्डा ने आगे कहा, ''आयरलैंड बहुत अच्छा है, मैंने इसका भरपूर आनंद लिया। यहां के प्रशंसक शानदार हैं। मुझे एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि मैं भारत के बाहर क्रिकेट खेल रहा हूं। हां, विकेट काफी अलग था। समर्थन के लिए सभी प्रशंसकों का धन्यवाद।''

27 वर्षाय दीपक हुड्डा ने अभी तक केवल 5 T20I मैच खेले हैं और 86 की शानदार औसत के साथ कुल 172 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.63 का रहा। आईपीएल-15 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 15 मैचों में 32.21 की औसत से 451 रन बनाए थे।

Comments
English summary
I like playing aggressively Sanju is a childhood friend: deepak hooda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X