क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हारिस रऊफ भूल नहीं पाएं हैं विराट कोहली का वो छक्का, बोले- दोबारा ऐसा नहीं...

हारिस रऊफ ने कहा कि जो भी क्रिकेट के बारे में जानता है, उसे पता है कि किस तरह के खिलाड़ी विराट कोहली हैं। उन्होने वह शॉट खेला, लेकिन मुझे लगता है कि वह दोबारा वह शॉट शायद ही कभी मार पाएं।

Google Oneindia News

haris rauf

Virat Kohli: टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया भले ही जीत हासिल नहीं कर सकी हो लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लोग हमेशा याद रखेंगे। विराट कोहली ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई उसके लिए यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस मैच में विराट कोहली ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे कोई नहीं भुला पाएगा। मैच में भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करके पाकिस्तान के 160 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था। मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों पर शानदार 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

इसे भी पढ़ें- Surya Kumar Yadav: सूर्या की पारी देख लोग बोले- अब तो इसरो की जांच होनी चाहिए वह एलियन हैं या मानवइसे भी पढ़ें- Surya Kumar Yadav: सूर्या की पारी देख लोग बोले- अब तो इसरो की जांच होनी चाहिए वह एलियन हैं या मानव

कोहली के शॉट को हमेशा रखा जाएगा याद

कोहली के शॉट को हमेशा रखा जाएगा याद

मैच में विराट कोहली ने जिस तरह से हारिस रऊफ की गेंद पर अद्भुत शॉट खेला वह लोगों की जेहन में हमेशा ताजा रहेगा। यहां तक कि रऊफ खुद भी उस शॉट को कभी भुला नहीं पाएंगे। आज भी वह इस शॉट को याद करते हैं जिसे विराट कोहली ने स्ट्रेट में छक्का मारा था। एक अच्छी खासी सिर की ऊंचाई पर जाती हुई बाउंसर गेंद को सीधा बाउंड्री के पार छह रन के लिए पहुंचाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं है। लेकिन विराट कोहली ने खुद के लिए जगह बनाते हुए आगे जाकर इस गेंद को छक्के के लिए भेजा। मैच के 19वें ओवर में कोहली के इस शॉट ने हारिस रऊफ और कप्तान बाबर आजम को सकते में डाल दिया था।

मुझे दर्द हुआ था

मुझे दर्द हुआ था

एक बार फिर से हारिस रऊफ ने उस शॉट के बारे में बात की है। पाकिस्तान के हंसना मना है टीवी शो में रऊफ ने इस मैच के बारे में बात की। एक फैन ने जब उनसे उस शॉट के बाद तुरंत उनकी क्या प्रतिक्रिया थी इस बारे में सवाल किया तो हारिस रऊफ ने कहा कि निसंदेह आपको तकलीफ होती है जब कोई आपको छक्का मारता है। मैंने कुछ कहा नहीं है, लेकिन उस शॉट ने मुझे व्यक्तिगत तकलीफ दी थी, मुझे दर्द हुआ था। मुझे लगा कि सच में कुछ गलत हुआ है। हालांकि रऊफ ने कहा कि अब शायद ही विराट कोहली वह शॉट फिर मार पाएं क्योंकि इस तरह के शॉट क्रिकेट में विरले हैं।

वो दोबारा ऐसा शॉट नहीं खेल सकते

वो दोबारा ऐसा शॉट नहीं खेल सकते

हारिस रऊफ ने कहा कि जो भी क्रिकेट के बारे में जानता है, उसे पता है कि किस तरह के खिलाड़ी विराट कोहली हैं। उन्होने वह शॉट खेला, लेकिन मुझे लगता है कि वह दोबारा वह शॉट शायद ही कभी मार पाएं। इस तरह के शॉट दुर्लभ हैं, आप उसे बार-बार नहीं मार सकते हैं। उनकी टाइमिंग जबरदस्त थी और गेंद छक्के के लिए चली गई। गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान पिछले साल विश्वकप के फाइनल में पहुंचा था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उसे हार का मुंह देखना पड़ा था।

Recommended Video

Virat Kohli और Rohit Sharma को टी20 Team से बाहर करने से पहले देखें Record | वनइंडिया हिंदी *News

Comments
English summary
Haris Rauf recalls Virat Kohl's shot against Pakistan in world cup says he cant play that again.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X