तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Happy Birthday Hardika Pandya: 11वीं के बाद छोड़ी थी पढ़ाई, आज बोलते हैं जबरदस्त अंग्रेजी

नई दिल्ली । आज टीम इंडिया के हॉट, स्टाइलिश हार्दिक पांड्या का 24वां जन्मदिन है। धोनी की खोज पांड्या आज टीम इंडिया के कप्तान की पसंद भी हैं और जरूरत भी। आईपीएल मुंबई की टीम से क्रिकेट की दुनिया में सनसनी फैलाने वाले हार्दिक पांड्या आज भारत के अच्छे ऑलराउंडर बनने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। पर आज जिस पांड्या की दौलत-शौहरत कदम चूम रही है, उसके पास कभी पेट भरने के लिए पैसे भी नहीं थे और उन्हें मैगी खाकर अपना पेट भरना पड़ता था।

 hello बोलना भी नहीं आता था

hello बोलना भी नहीं आता था

आज पांड्या की फैंस लिस्ट में लड़कियों की तादात सबसे ज्यादा है, जो उनके खेल पर कम बल्कि उनकी अदाओं और अंग्रेजी पर ज्यादा मरती हैं लेकिन आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि आज फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले पांड्या को कभी ठीक से hello बोलना भी नहीं आता था और उन्होंने 11वीं के बाद स्कूल छोड़ दिया था।

मेरी मेहनत मुझे सफलता जरूर दिलाएगी

मेरी मेहनत मुझे सफलता जरूर दिलाएगी

एक इंटरव्यू में पांड्या ने इस राज से पर्दा उठाया था। पांड्या ने कहा कि मुझे जल्द ही पता चल गया था कि बिना अंग्रेजी के आप इस दुनिया में आगे नहीं बढ़ सकते हैं और इसी कारण मैंने पढ़ाई छोड़ने के बाद भी अंग्रेजी सीखने की पूरी कोशिश की और इसमें सफल हुआ क्योंकि मुझे पता था कि मेरी मेहनत मुझे सफलता जरूर दिलाएगी।

कुछ खास बातें...

कुछ खास बातें...

  • बड़ौदा से खेलने वाले हार्दिक पांडया का जन्म 11 अक्टूबर 1993 में हुआ था।
  • ये टीम में ऑलराउंडर के हैसियत से खेलते हैं।
  • मुंबई इंडियंस की टीम

    मुंबई इंडियंस की टीम

    • पांड्या दायें हाथ के बल्लेबाज और राईट-आर्म-मीडियम-फास्ट बॉलर हैं।
    • आईपीएल में पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हैं।
    • IPL मेंमुंबई इंडियंस

      IPL मेंमुंबई इंडियंस

      • हार्दिक अपने लिस्ट A करियर की शुरुआत ही कर रहे थे कि उस वक्त मुंबई इंडियंस के कोच जॉन राइट की नजर उन पर पड़ गई।
      • जॉन ने उन्हें IPL मेंमुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल के लिया बुलाया और 10 लाख के बेस प्राइज पर खरीद लिया।
      • इरफान पठान

        इरफान पठान

        • पंड्या के आर्थिक हालात इतने मजबूत नहीं थे कि वे अपने सपने को पूरा करने के लिए बैट भी खरीद सकें।
        • विजय हजारे ट्रोफी में खेलने के लिए उनके पास बैट नहीं थे और उन्होंने क्रिकेटर इरफान पठान से मदद करने की गुहार की। तब पठान ने उन्हें अपने बैट खेलने के लिए दिए थे।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:20 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X