
IND vs ENG: मालदीव से छुट्टियां बिताने के बाद लौटे विराट कोहली भी हुए कोविड पॉजिटिव
नई दिल्ली, 22 जून: भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड का दौरा 1 जुलाई से शुरू होने जा रहे रीशेड्यूल टेस्ट मैच के साथ हो रहा है। यह मुकाबला इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेला जाएगा और यह पिछले साल हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी हिस्सा है। पिछले साल भी यह टेस्ट मैच कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था और अब इस टेस्ट मैच से पहले बहुत बड़ी खबर यह है कि विराट कोहली भी कोरोनावायरस से पॉजिटिव हो गए हैं।

रविचंद्रन अश्विन भी कोरोना की मार से जूझ रहे हैं
विराट कोहली पिछले हफ्ते ही लंदन पहुंचे और यहां पर कोविड-19 टेस्ट उनका पॉजिटिव आया है। विराट कोहली से पहले भारत के एक और स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी कोरोना की मार से जूझ रहे हैं जिसके चलते वे इंग्लैंड गई भारतीय टीम का हिस्सा ही नहीं बन पाए। हालांकि रविचंद्रन अश्विन के पहले टेस्ट मैच तक फिट हो जाने की उम्मीद है।
विराट कोहली ने पिछले साल खेली गई टेस्ट सीरीज में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन वह बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं दिखाई दिए थे।

मालदीव में छुट्टियां बिताने के बाद हुए कोविड पॉजिटिव
हालांकि पूरी भारतीय टीम पिछले साल इंग्लैंड में जूझती हुई नजर आई क्योंकि पिचें गेंदबाजों की माकूल दिखाई दी और विराट कोहली ने ऐसे में सात पारियों में 31.14 की औसत के साथ 218 रन बनाए थे। वे सीरीज में दो अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय टीम इस श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही है और फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली भी अश्विन की तरह टेस्ट मैच में शामिल होने के लिए उपलब्ध हों।
रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली मालदीव में छुट्टियां बिताने के बाद जब वापस लौटे तो कोविड-19 से प्रभावित पाए गए थे।

24 जून से लिसेस्टशायर के खिलाफ अभ्यास मुकाबला
हो सकता है भारतीय टीम में कोरोना के और भी केस निकल कर सामने आए। भारतीय टीम को 24 जून से लिसेस्टशायर के खिलाफ अभ्यास मुकाबला खेलना है लेकिन यहां पर वह कुछ अहम खिलाड़ियों के बिना दिखाई दे रहा है। टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी इस बार रोहित शर्मा कर रहे हैं। टेस्ट मैच के बाद एक टी-20 और वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। टी-20 सीरीज में तीन मुकाबले खेले जाएंगे जिसका पहला मैच 7 जुलाई से होगा। 9 व 10 जून को दूसरा और तीसरा मुकाबला होगा। फिर उसके बाद तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज होगी जो 12, 14 और 17 जून को की जाएगी।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास लंदन में ICU में भर्ती, कोरोना टेस्ट आया था पॉजिटिव