'मैं सेलेक्टर होता तो दिनेश कार्तिक को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जरूर शामिल करता'
नई दिल्ली, मई 14। IPL 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी भी बनी हुई है। हालांकि शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद प्लेऑफ का रास्ता थोड़ा मुश्किल जरूर हो गया है, लेकिन इस साल टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और इसकी वजह है टीम में कई नए खिलाड़ियों का आना। इनमें एक नाम दिनेश कार्तिक का है, जो पिछले सीजन तक केकेआर में थे। आरसीबी में आने के बाद कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से इस सीजन में अभी तक अच्छा खासा प्रभावित किया है। कार्तिक के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अब टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग लगातार की जा रही है।

'कार्तिक हैं एक बेहतर फिनिशर'
कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी यह मांग कर चुके हैं कि कार्तिक को भारतीय टीम में लिया जाना चाहिए, क्योंकि उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अब यही मांग कर डाली है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए भज्जी ने कहा कि इस सीजन में दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए एक शानदार प्लेयर साबित हुए हैं। उन्होंने ऑफ साइड की तुलना में लेग साइड में बहुत अच्छे-अच्छे शॉट्स खेले हैं। साथ ही स्ट्राइक रोटेट करने में भी उनका बेहतर तालमेल दिखा है। कुल मिलाकर इस खिलाड़ी ने टीम के लिए बेहतर फिनिशर का रोल अदा किया है।

'दिनेश कार्तिक टीम इंडिया में आने के हकदार हैं'
भज्जी ने आगे कहा कि दिनेश कार्तिक अपनी टीम के लिए जो भूमिका निभा रहे हैं, उसे देखते हुए टीम इंडिया में उनकी जगह जरूर बनती है। भज्जी ने कहा कि अगर मैं सेलेक्टर होता तो दिनेश कार्तिक को इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जरूर भेजता, क्योंकि यह खिलाड़ी इसका हकदार हैं। भज्जी ने आगे कहा कि टीम इंडिया में इस वक्त बेहतर फिनिशर की जरूरत है और हार्दिक पांड्या के कार्तिक की जोड़ी टीम को मजबूती दे सकती है। भज्जी ने कहा कि इस सीजन में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें टीम इंडिया में जल्दी ही शामिल किया जाएगा।

आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। लीग के 13 मुकाबलों में कार्तिक 192.57 के स्ट्राइक रेट और 57.00 के औसत से 285 रन बना चुके हैं। आईपीएल 2022 में आरसीबी की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले वो दूसरे खिलाड़ी हैं। उनके पहले फाफ डुप्लेसिस का नाम है। अपनी टीम के लिए कार्तिक बेहतर फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 'कोहली बुरी तरह निराश हैं', आरसीबी के माइक हेसन ने कहा, आने वाली है बड़ी पारी