क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रवींद्र जडेजा ने CSK की पोस्ट डिलीट की, तो रिश्ते खत्म? सामने आया सुपर किंग्स का बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 जुलाई: भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स से संबंधित 2021 और 2022 सीजन की सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। जडेजा ने जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह सब पोस्ट डिलीट की तो माना गया कि उनके अपनी फ्रेंचाइजी के साथ संबंध बिगड़ चुके हैं। यह तो सभी जानते हैं कि रवींद्र जडेजा को सीजन 2022 से ठीक पहले कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन वे वहां संघर्ष करते हुए दिखाई दिए जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे कमान ले ली थी।

 चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा में सब कुछ सही नहीं!

चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा में सब कुछ सही नहीं!

इतना ही नहीं फिर जडेजा पसलियों की चोट से पूरे सीजन से बाहर हो गए। इतनी सब चीजें देखने के बाद एक आम भारतीय फैन भी यह मान रहा था कि जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में कुछ खास रिश्ते नहीं चल रहे हैं। हम इससे पहले सुरेश रैना के साथ भी चेन्नई सुपर किंग्स का ऐसा ही मामला देख चुके हैं लेकिन रैना कोई पोस्ट डिलीट नहीं की थी। अपने उग्र तेवरों के लिए मशहूर जडेजा जब सारी पोस्ट को डिलीट कर चुके थे तब कयासों के बादल मंडरा चुके थे कि निश्चित तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा में सब कुछ सही नहीं चल रहा है।

धोनी को उनके जन्मदिन पर बधाई नहीं दी थी

धोनी को उनके जन्मदिन पर बधाई नहीं दी थी

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के ही एक अधिकारी ने इस बात को कोरी अफवाह बताया है और ANI से बात करते हुए कहा की जडेजा ने जो भी पोस्ट हटाई है वह उनका व्यक्तिगत फैसला है और हमें इस बारे में कुछ नहीं पता है। सब कुछ बिल्कुल सही है, कुछ भी गलत नहीं है। इस तरह की कुछ रिपोर्ट भी सामने आई थी कि ऑलराउंडर जडेजा ने इस साल महेंद्र सिंह धोनी को उनके जन्मदिन पर बधाई नहीं दी थी जैसा कि उन्होंने पिछले साल किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स ने कहा- सब बढ़िया चल रहा है

चेन्नई सुपर किंग्स ने कहा- सब बढ़िया चल रहा है

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि जडेजा और धोनी के बीच में बहुत बेहतरीन रिश्ते आईपीएल में दिखाई नहीं दिए थे और धोनी ने भी कुछ बातें मैच प्रेजेंटेशन में ऐसी कही थी जो थोड़ी तीखी की थी। धोनी ने कहा था कि किसी को चम्मच से दूध पिला कर कप्तानी नहीं सिखाई जाते। इतना ही नहीं महेंद्र सिंह धोनी ने जडेजा द्वारा कप्तानी संभालने के बावजूद एक तरीके से खुद ही टीम की बागडोर अपने हाथों में ले रखी थी और जडेजा केवल बाउंड्री पर तैनात रहते थे।

 महज अफवाह भी हो सकती है ये दरार

महज अफवाह भी हो सकती है ये दरार

जडेजा के लिए आईपीएल 2022 बुरा सपना साबित हुआ लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतरीन वापसी की जहां उन्होंने शतक लगाया। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलराउंडर को बधाई दी थी कि बीसीसीआई ने उनको भारत की वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए उप कप्तान नियुक्त किया था। इस बात से तो फिलहाल यही लगता है कि शायद जडेजा अपनी ओर से जो सोच रहे हैं वह चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे को नहीं मालूम है। या यह बात चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी द्वारा बताई गई महज अफवाह भी हो सकती है।

सौरव गांगुली ने कहा- मुझे नहीं पता हम एजबेस्टन टेस्ट कैसे हार गए, यह अजीब खेल थासौरव गांगुली ने कहा- मुझे नहीं पता हम एजबेस्टन टेस्ट कैसे हार गए, यह अजीब खेल था

Comments
English summary
Chennai Super Kings officials gives statement on Ravindra Jadeja deleted post of CSK
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X