तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनलः भारत बनाम पाकिस्तान के फाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

ct 17,Champions trophy 2017,Champions trophy,team india,virat kohli,india vs pakistan,India,Pakistan,Shikhar dhawan,Cricket,match records,records,भारत बनाम पाकिस्तान,पाकिस्तान,विराट कोहली,चैंपियंस ट्

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों के बड़े अंतराल से हराकर पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे फखर जमान ने शानदार शतक लगाया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

भारत बनाम पाकिस्तान के इस फाइनल में रनों के साथ-साथ रिकॉर्ड्स की भी बरसात हुई। आइए एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर-

  • चैंपियंस ट्रॉफी में 180 रनों की हार किसी भी देश की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में 167 रनों से हराया था।
  • वनडे में 180 रनों के अंतराल से पाकिस्तान की भारत पर सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले

-159 दिल्ली, 2005
-143 जयपुर, 1999
-134 टोरंटो, 1998

  • किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 180 रनों के मार्जिन से हार सबसे बड़ी हार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ही 2003 में 125 रनों से हराया था।
  • चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं पाकिस्तान के हसन अली।

-13 जेम्स टेलर (2006)
-13 हसन अली (2017)
-12 एफ माहरूफ (2006)
-12 रविंद्र जडेजा (2013)

  • आईसीसी के तीनों विश्व टाइटल (वनडे विश्व कप, टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी) को जीतने वाली पाकिस्तान चौथी टीम बन गई है। इससे पहले

-वेस्टइंडीज (विंडीज)
-भारत
-श्रीलंका (2002 में श्रीलंका ने भारत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी शेयर की थी)
-पाकिस्तान

  • सबसे कम उम्र में आईसीसी वनडे टूर्नामेंट का फाइनल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं पाकिस्तान के सादाब खान। सादाब की उम्र 18 साल, 257 दिन थी फाइनल वाले दिन। इससे पहले आकिब जावेद ने 19 साल 233 दिन की उम्र में 1992 का विश्वकप फाइनल जीता था।
  • चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे अच्छा गेंदबाजी फिगर

-5/30 जैक कैलिस बनाम वेस्टइंडीज
-3/16 मोहम्मद आमिर बनाम भारत
-3/19 हसन अली बनाम भारत
-3/20 आर बोपारा बनाम भारत

(पढ़ेंः- Highlights: पाक गेंदबाजों के सामने ऐसे ढेर हुई भारतीय बल्लेबाजी)

  • चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अब तक के मैन ऑफ द मैच

जैक कैलिस
सी काइर्न्स
आई ब्रैडशॉ
शेन वॉटसन (दो बार)
रविंद्र जडेजा
फखर जमान

  • चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक के मैन ऑफ द सीरीज

जैक कैलिस
आर सरवन
क्रिस गेल
रिकी पोंटिंग
शिखर धवन
हसन अली

  • पाकिस्तान के फखर जमान (114) भारत के खिलाफ अपने पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सलमान बट्ट ने 2004 में कोलकाता में भारत के खिलाफ अपने पहले मैच में 108 रन बनाए थए।
  • चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले शिखर धवन दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

-474 क्रिस गेल (2006)
-363 शिखर धवन (2013)
-348 सौरव गांगुली (2000)
-338 शिखर धवन (2017)

  • भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का ऑस्ट्रेलिया लीडेंज एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा है। पांड्या ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जबकि इससे पहले 1999 के वनडे विश्वकप में एडम गिलक्रिस्ट ने 33 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। पांड्या ने इस मैच में 43 गेंदों में 76 रन बनाए।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:18 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X