क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीम में मिली जगह के बाद भी KL Rahul के एशिया कप खेलने पर सस्पेंस, सामने आई बड़ी अपडेट

आगामी एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में स्टाइलिश ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) की भी वापसी हुई है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 अगस्त: आगामी एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में स्टाइलिश ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) की भी वापसी हुई है। टीम में कमबैक के अलावा राहुल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-15) के बाद से वह चोट के चलते प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर है। इसी बीच केएल राहुल को लेकर अब एक नई अपडेट सामने आ रही है। टीम में चयन के बाद भी राहुल के एशिया कप में खेलने पर सस्पेंस बन गया है।

Recommended Video

Asia Cup 2022: KL Rahul के Asia Cup में खेलने पर फिर बना सस्पेंस | वनइंडिया हिन्दी *Cricket

ये भी पढ़ें- टूट गई 'KulCha' की जोड़ी... अब टीम इंडिया के लिए एक साथ नहीं खेलेंगे कुलदीप और चहल!

अगले हफ्ते होगा राहुल का टेस्ट

अगले हफ्ते होगा राहुल का टेस्ट

दरअसल, एशिया कप के लिए टीम इंडिया के साथ यूएई उड़ान भरने से पहले केएल राहुल को अगले हफ्ते बैंगलोर स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट देना होगा। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही राहुल यूएई की फ्लाइट पकड़ पाएंगे।

BCCI के एक सूत्र ने InsideSport को दिए बयान में कहा, ‘'केएल राहुल पूरी तरह से अपनी चोट से उबर चुके हैं। यही कारण है कि उनको टीम में चुना गया है, लेकिन प्रोटोकॉल के तहत हमें उनका फिटनेस टेस्ट करना होगा। वो बैंगलोर में अपना फिटनेस टेस्ट देंगे।''

ग्रोइंग इंजरी का शिकार हुए थे केएल

ग्रोइंग इंजरी का शिकार हुए थे केएल

आईपीएल-15 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से पहले राहुल को ग्रोइंग इंजरी हुई थी, जिसके लिए उनको पूरी सीरीज से बाहर होने पड़ा और सर्जरी के लिए वो जर्मनी भी गए थे। सफल सर्जरी के बाद राहुल NCA में ट्रेनिंग कर रहे थे और उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया था, लेकिन कैरेबियाई दौरे पर उड़ान भरने से पहले उनको कोरोना हो गया। कोरोना के चलते उनको इस दौरे से भी बाहर होने पड़ा। इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे की टीम में भी उनको हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते जगह नहीं मिल सकी।

टेस्ट पास करना बहुत जरूरी

टेस्ट पास करना बहुत जरूरी

अनुभवी ओपनर के लिए अब फिटनेस टेस्ट पास करना बहुत जरूरी है। आईपीएल के बाद से उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है, ऐसे में उनके लिए टेस्ट को पास करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा। एशिया कप के लिए श्रेयस अय्यर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। अगर राहुल टेस्ट पास नहीं कर पाएं तो अय्यर की टीम में एंट्री हो सकती है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया और फैंस यही चाहेंगे कि वह जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करें।

शानदार फॉर्म में थे राहुल

शानदार फॉर्म में थे राहुल

चोटिल होने से पहले 30 वर्षीय केएल राहुल आईपीएल के दौरान धमाकेदार फॉर्म में नजर आए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने बतौर कप्तान 15 मैचों में 51.33 की शानदार औसत और 135.38 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 616 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 बार 50+ का स्कोर देखने को मिला था, जिसमें दो शतक शामिल थे।

भारत के लिए खेले 56 T20I मैचों में बाएं हाथ के ओपनर ने 40.69 की औसत से कुल 1831 रन बनाए हैं। 52 पारियों में वह 2 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं।

एशिया कप के लिए भारत की टीम

एशिया कप के लिए भारत की टीम

  • टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
  • रिजर्व खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।

टीम इंडिया का शेड्यूल

  • 28 अगस्त vs पाकिस्तान, दुबई
  • 31 अगस्त vs क्वालिफायर, दुबई

Comments
English summary
BCCI conduct fitness test for KL Rahul ahead Asia Cup 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X