क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BAN vs IND 3rd ODI Live: बांग्लादेश की निकली हेकड़ी, भारत ने तीसरा वनडे 227 रनों से जीता

भारतीय टीम ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश को 227 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया, सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से जीत हासिल की। इशान किशन ने भारत के लिए दोहरा शतक जड़ा।

Google Oneindia News

Ishan Kishan

IND vs BAN 3rd ODI Live: भारतीय टीम ने चटगांव में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश को 227 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारत ने 8 विकेट पर 409 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। जवाबी पारी में खेलते हुए बांग्लादेश टीम 34 ओवर में 227 रन बनाकर आउट हो गई। इस मैच में भारत ने जीत हासिल की है लेकिन सीरीज मेजबान टीम ने 2-1 से अपने नाम कर ली।

Newest First Oldest First
6:38 PM, 10 Dec

बांग्लादेश ऑल आउट

उमरान मलिक ने मुस्ताफिजुर रहमान को क्लीन बोल्ड किया, बांग्लादेश 34 ओवर में 182 पर आउट, भारत ने 227 रनों से मैच जीता
6:36 PM, 10 Dec

मुस्ताफिजुर की कवर ड्राइव

आगे पटकी गई गेंद पर ड्राइव खेलते हुए मुस्ताफिजुर ने चौका जड़ दिया
6:35 PM, 10 Dec

बांग्लादेश को मिले अतिरिक्त रन

उमरान मलिक की तेज गेंद बल्लेबाज और कीपर को बीट करते हुए पीछे चार रन के लिए गई, बाय के रूप में रन मिले
6:32 PM, 10 Dec

तस्कीन अहमद का एक और छक्का

तस्कीन ने कुलदीप यादव को स्लॉग स्वीप कर छक्का जड़ा, इस मैच में उनके बल्ले से निकला दूसरा छक्का, स्कोर 170/9
6:26 PM, 10 Dec

तस्कीन अहमद ने जड़ा छक्का

कुलदीप यादव की गेंद पर तस्कीन ने दमदार शॉट जड़ा, गेंद छह रन के लिए चली गई, औपचारिकताएं बाकी, स्कोर 158/9
6:19 PM, 10 Dec

बांग्लादेश का नौवां विकेट गिरा

इबादत हुसैन खाता भी नहीं खोल पाए और शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए, बांग्लादेश का स्कोर 148/9
6:13 PM, 10 Dec

मेहदी हसन मिराज आउट

तीन मैचों में पहली बार मिराज आउट हुए हैं, उनको शार्दुल ठाकुर ने 3 रन के निजी स्कोर पर सिराज के हाथों कैच कराया, बांग्लादेश का स्कोर 148/8
6:08 PM, 10 Dec

अफीफ हुसैन भी पवेलियन गए

शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी कर अफीफ हुसैन को आउट करते हुए बांग्लादेश को सातवाँ झटका दिया, उमरान मलिक ने उनका कैच लपका, बांग्लादेश 146/7
6:01 PM, 10 Dec

बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा

इस बार वॉशिंगटन सुंदर ने विकेट झटका, महमुदुल्लाह को उन्होंने पगबाधा आउट किया, महमुदुल्लाह 20 रन बनाकर आउट, स्कोर 143/6
5:45 PM, 10 Dec

शाकिब अल हसन पवेलियन लौटे

जमे हुए बल्लेबाज शाकिब अल हसन को कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया, वह 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं, बांग्लादेश का स्कोर 130/5
5:37 PM, 10 Dec

अक्षर पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी

अक्षर पटेल ने अब तक 5 ओवर डाले हैं और 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये हैं, उनकी लाइन और लेंथ सटीक रही है, बांग्लादेश 116/4
5:28 PM, 10 Dec

भारत को चौथी सफलता, यासिर अली आउट

यासिर अली उमरान मलिक की गेंद नहीं झेल पाए और विकेट के सामने पकड़े गए, उन्होंने 25 रन बनाए
5:19 PM, 10 Dec

बांग्लादेश के 100 रन पूरे

बांग्लादेश ने 19वें ओवर में टीम का सैकड़ा पूरा कर लिया है, स्कोर 100/3
5:07 PM, 10 Dec

शाकिब अल हसन क्रीज पर टिके

बांग्लादेश की रफ्तार धीमी हुई है लेकिन शाकिब अल हसन क्रीज पर खड़े हैं, वह 32 के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं, कुल स्कोर 90/3
4:56 PM, 10 Dec

मुशफिकुर रहीम आउट

मुशफिकुर को 7 रनों के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल ने बोल्ड करते हुए पवेलियन भेज दिया, बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, 74/3
4:52 PM, 10 Dec

शाकिब अल हसन क्रीज पर टिके

शाकिब अल हसन ने कुछ बेहतरीन शॉट जड़े हैं और क्रीज पर टिककर खेल रहे हैं, उनका निजी स्कोर 25 रन है और टीम का स्कोर 72/2
4:40 PM, 10 Dec

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

अच्छा खेल रहे लिटन दास सिराज का शिकार बने, उनका कैच शार्दुल ठाकुर ने पकड़ा, लिटन दास ने 29 रन बनाए, बांग्लादेश 57/2
4:28 PM, 10 Dec

उमरान मलिक का बेहतरीन ओवर

उमरान मलिक ने अपने पहले ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और महज 3 रन दिए, बांग्लादेश 7 ओवर के बाद 45/1
4:21 PM, 10 Dec

भारत को पहली सफलता

अक्षर पटेल ने अनामुल हक को सिराज के हाथों कैच कराया, स्कोर 38/1
4:15 PM, 10 Dec

लिटन दास का आक्रमण

लिटन दास तेजी से खेल रहे हैं, वह 18 गेंदों में 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं, 4 ओवर के बाद स्कोर 33/0
4:09 PM, 10 Dec

बांग्लादेश के बल्लेबाज कर रहे प्रयास

भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज तेज खेलने का प्रयास कर रहे हैं, 3 ओवर में स्कोर 18/0
4:04 PM, 10 Dec

बांग्लादेश की तरफ से पहली बाउंड्री

शार्दुल ठाकुर की गेंद को लिटन दास ने मिडऑफ़ के ऊपर से खेलकर चार रन प्राप्त किये, बांग्लादेश 6/0
3:58 PM, 10 Dec

बांग्लादेश का खाता खुला

अनामुल हक ने सिंगल लेकर अपना और टीम का खाता खोल दिया है
3:57 PM, 10 Dec

बांग्लादेश की पारी शुरू

लिटन दास और अनामुल हक ओपनिंग कर रहे हैं.
3:26 PM, 10 Dec

भारत की पारी 50 ओवर में 409 पर खत्म हो गई है। बांग्लादेश को अब जीत के लिए 410 रन बनाने होंगे। आखिरी के ओवरों में रनों की रफ्तार काफी धीमी रही।
3:11 PM, 10 Dec

भारत को 390 के स्कोर पर लगा छठा झटका। अक्षर पटेल 20 रन बनाकर हुए आउट। वॉशिंगटन सुंदर अभी भी क्रीज पर। भारतीय पारी के आखिरी 2 ओवर बचे हैं।
3:03 PM, 10 Dec

45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 365-5 विकेट है। वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
2:54 PM, 10 Dec

केएल राहुल के बाद विराट कोहली का भी विकेट गिर गया है। इसी के साथ भारत को 344 के स्कोर पर पांचवा झटका लगा है। 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 346-5 है। वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।
2:45 PM, 10 Dec

41वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को चौथा झटका लग गया है। कप्तान केएल राहुल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इबादत हुसैन ने उनका विकेट लिया है।
2:43 PM, 10 Dec

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 शतक पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। रिकी पॉन्टिंग के इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक थे। सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं।
READ MORE

IND vs BAN: क्या टेस्ट सीरीज से भी बाहर होंगे कप्तान रोहित शर्मा, BCCI सचिव जय शाह का बयान आया सामनेIND vs BAN: क्या टेस्ट सीरीज से भी बाहर होंगे कप्तान रोहित शर्मा, BCCI सचिव जय शाह का बयान आया सामने

Comments
English summary
BAN vs IND 3rd ODI Live: Bangladesh won the toss and decide to bowl first
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X