क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Asia Cup: ‘पाकिस्तान के पास रोहित जैसा बल्लेबाज है, लेकिन Hardik Pandya कहां है..’

आगामी एशिया कप (Asia Cup) को लेकर भारत और पाकिस्तान के फैंस बहुत ही उत्साहित है। ऐसा हो भी क्यों ना वर्ल्ड कप 2021 के बाद पहली बार ये दोनों टीमों एक दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 अगस्त: आगामी एशिया कप (Asia Cup) को लेकर भारत और पाकिस्तान के फैंस बहुत ही उत्साहित है। ऐसा हो भी क्यों ना वर्ल्ड कप 2021 के बाद पहली बार ये दोनों टीमों एक दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। भारत-पाक का महा मुकाबला रविवार 28 अगस्त को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने दोनों टीमों के बीच का अंतर बताया है।

10 चौके, 6 छक्के, 48 गेंद में शतक.. KSCA में गरजा मयंक अग्रवाल का बल्ला10 चौके, 6 छक्के, 48 गेंद में शतक.. KSCA में गरजा मयंक अग्रवाल का बल्ला

बल्लेबाजी में है बड़ा फासला

बल्लेबाजी में है बड़ा फासला

आकिब जावेद का ऐसा कहना है कि पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम भारत के मुकाबले बहुत ही कमजोर है। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के अनुसार, दोनों टीमों के पास टॉप ऑर्डर में ऐसे खिलाड़ी है, जो मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन पाकिस्तान के पास हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर नहीं है, जो निचले क्रम में आकर टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर सके और टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन दे।

क्या बोले आकिब?

क्या बोले आकिब?

पाक.टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "दोनों टीमों के बीच का अंतर उनकी बल्लेबाजी में है। भारत की बल्लेबाजी अभी भी अधिक अनुभवी है। अगर रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज क्लिक करता है, तो वह अकेले दम पर भारत के लिए मैच जीत सकता है। इसी तरह फखर जमान के साथ है। अगर वह संयम से खेलता है तो पाकिस्तान के लिए मैच जीत सकता है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के मध्यक्रम क्रम में यही अंतर है। ऑलरांउडर क्षमता दोनों के बीच का अंतर पैदा करती है। क्योंकि पाकिस्तान के पास हार्दिक पांड्या जैसा आलराउंडर नहीं है।''

जोरदार फॉर्म में हैं पांड्या

जोरदार फॉर्म में हैं पांड्या

IPL-15 से प्रोफेशनल क्रिकेट में कमबैक करने वाले हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में कमाल की फॉर्म में हैं। बल्ले और गेंद दोनों से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल भारत के लिए खेले 13 टी20 मैचों में उन्होंने 31.22 की औसत के साथ कुल 281 रन बनाए हैं, जबकि 8 विकेट भी लेने में सफल रहे।

हार्दिक बल्लेबाजी में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 से लेकर फिनिशर तक का रोल बखूबी प्ले कर सकते हैं।

Comments
English summary
Asia Cup: Pakistan don't have player like Hardik Pandya says Aaqib Javed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X