क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैच ड्रॉप कर 'विलेन' बना था ये खिलाड़ी, अब मां बोली- WC में पाकिस्तान को हराकर बदला लेगा मेरा बेटा

टी20 विश्वकप 2022 के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हुआ।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 सितंबर: टी20 विश्वकप 2022 के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हुआ। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए जहां भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई वहीं मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को स्टैंडबाय पर रखा गया। इसके अलावा स्क्वॉड में अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार के रूप में दो और तेज गेंदबाज शामिल हैं। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के आसिफ अली का कैच छोड़कर विलेन बनने वाले अर्शदीप सिंह अब विश्वकप में भी अपनी सटीक यॉर्कर फेंकते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: T20 WC SWOT एनालिसिस: हार्दिक समेत 5 पेसर, बल्लेबाजी सबसे मजबूत, लेकिन 3 स्पिनर्स क्योंये भी पढ़ें: T20 WC SWOT एनालिसिस: हार्दिक समेत 5 पेसर, बल्लेबाजी सबसे मजबूत, लेकिन 3 स्पिनर्स क्यों

मेहनत का फल मिला

मेहनत का फल मिला

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह ने कहा कि बहुत ही प्राउड मूवमेंट है। अंडर-19 जीतने के बाद टी20 में चयन हुआ है। तो मैं चाहूंगा कि भारत विश्वकप भी जीतकर आए। अर्शदीप भारत को प्रजेंट करे और खुशियां लेकर आए। वहीं सिलेक्शन पर अर्शदीप की मां बलजीत कौर ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इतनी खुशी है कि मन भावुक हो जाता है। उसने मेहनत की है तो अब उसे इसका फल मिल गया है। वह ऐसे ही दिन दोगुनी रात चौगुनी मेहनत करता रहे, परमात्मा की उस पर कृपा बनी रहे।

खालिस्तानी कहा गया था

खालिस्तानी कहा गया था

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था। इसके बाद हार का ठीकरा उन पर ही फोड़ दिया गया था। सोशल मीडिया पर अर्शदीप को खालिस्तानी तक कहा गया था। उनके विकिपीडिया पेज से भी छेड़छाड़ की गई थी और उसमें खालिस्तानी शब्द भी जोड़ा गया था। भारत सरकार ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। जांच में खुलास हुआ था कि यह सब पाकिस्तान की करतूत है। पाकिस्तान की ओर से ही अर्शदीप सिंह के पेज से छेड़छाड़ की गई थी। ट्रोलिंग के बाद कई क्रिकेटर्स अर्शदीप सिंह के समर्थन में आ गए थे।

टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम

टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

Comments
English summary
Arshdeep Singh selected in Indian team for T20 World Cup 2022 parents expressed happiness
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X