
क्रिकेट पर कोरोना का साया! रोहित शर्मा के बाद श्रीलंका का यह दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ कोरोना पॉजिटिव
कोलंबो, जुलाई 01। क्रिकेट पर कोरोना का साया फिर से मंडरा रहा है। एक तरफ तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले कोरोना संक्रमित होकर बाहर हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोरोना संक्रमित हो गए, जिसके बाद उनकी जगह ओशादा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया था। गाले में चल रहा पहला टेस्ट मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से श्रीलंका को मात दे दी है।

मैच के पहले दिन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे मैथ्यूज
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट की ओर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है। बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन मैच के तीसरे दिन यानि शुक्रवार को एंजेलो मैथ्यूज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद उन्हें टीम के बाकि खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया और उनकी जगह ओशादा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया।
काफी दिन से मैथ्यूज की तबियत ठीक नहीं थी
श्रीलंका क्रिकेट की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है, "एंजेलो मैथ्यूज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था। एंजेलो मैथ्यूज काफी दिन से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मैथ्यूज को बाकि खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया है और कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है।"
🔄 Oshada Fernando will come into the playing XI in place of Mathews as a Covid replacement.#SLvAUS
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 1, 2022