क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खराब प्रदर्शन के बावजूद नहीं हुई कोच रमेश पवार की छुट्टी, फिर बने भारतीय महिला टीम के हेड कोच

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेले गये महिला विश्वकप 2022 में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो सेमी-फाइनल में जगह नहीं बना पाई। भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट में बड़े बदलाव होने की संभावना जताई जा रही थी और टीम के हेड कोच और पूर्व भारतीय स्पिनर रमेश पोवार की जगह खतरे में नजर आ रही थी। हालांकि बुधवार को भारतीय महिला टीम के हेड कोच की चयन प्रक्रिया समाप्त हो गई और जब नाम का ऐलान किया गया तो फैन्स हैरान रह गये हैं।

women world cup

बीसीसीआई की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच रमेश पोवार अपने पद पर बने रहेंगे और उनके करार को एक साल के लिये बढ़ा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में भारतीय महिला टीम न सिर्फ विश्वकप के दौरान क्वालिफाई करने में नाकाम रही बल्कि तैयारियों के लिये इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ खेली गई द्विपक्षीय सीरीज में भी उसे हार का सामना करना पड़ा।

और पढ़ें: SRH vs MI: अब भी हैदराबाद के लिये जिंदा है प्लेऑफ की उम्मीद, आखिरी ओवर के रोमांच में हारी मुंबई

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा,'रमेश भारतीय महिला टीम के साथ अगले साल तक बतौर कोच जुड़े रहेंगे और आने वाले महीनों में महिला क्रिकेट टीम के साथ करीब से काम करेंगे।' गौरतलब है कि रमेश पोवार लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और नेशनल क्रिकेट अकादमी के साथ संपर्क में बने हुए हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि बर्मिंघम में खेले जाने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये वो किस तरह के खिलाड़ी चाहते हैं ताकि बेंगलुरू में खास कैम्पों का आयोजन किया जा सका।

गौरतलब है कि रमेश पोवार को पूर्व हेड कोच डब्ल्यू वी रमन के बाद दोबारा हेड कोच के रूप में नियुक्त किया गया था, जिन्हें 2018 के टी20 विश्वकप की हार के बाद हटा दिया गया था और रमन को टीम की कमान सौंपी गई थी। आपको बता दें कि 2018 के टी20 विश्वकप में भारतीय टीम का अभियान विवाद के साथ समाप्त हुआ था जहां पर सेमीफाइनल मैच के दौरान सीनियर बैटर मिताली राज को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार यह फैसला रमेश पोवार और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लिया था।

Comments
English summary
Amid Poor performance of Team India in Women World Cup 2022 Ramesh Powar retained as India women’s team coach
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X