
बड़ौदा के लिए खेल सकता है CSK का ये स्टार खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताए कई मैच
नई दिल्ली, 23 मई: अनुभवी बललेबाज अंबाती रायडू अगले घरेलू सीजन में बड़ौदा की टीम के लिए खेल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रायडू और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के बीच बातचीत जारी है और जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला सामने का सकता है। 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद रायडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। हालांकि, कुछ ही समय के बाद उन्होंने संन्यास से वापसी कर ली थी।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) से बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा, ''बड़ौदा ने उन्हें टीम ये जोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि उन्होंने टीम के लिए खेलने की इच्छी जताई थी। टीम को भी दीपक हुड्डा के विकल्प की तलाश थी।''
बता दें कि पिछले साल हुड्डा ने क्रुणल पांड्या के साथ हुए विवाद के बाद बड़ौदा टीम से अलग होने का निर्णय लिया था। दीपक हुड्डा अब राजस्थान की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
2013 में अंबाती रायडू ने भारतीय टीम के लिए पहला मैच खेला था और उस समय वह बड़ौदा के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते थे। आईपीएल 2022 के बाद अगले महीने जून से बड़ौदा आने वाले सीजन के लिए कैंप आयोजित करेगा, इसमें रायडू के जुड़ने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
आईपीएल 2022 में रायडू चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे और कुछ ही दिनों पहले उन्होंने ट्वीट कर आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि, कुछ ही मिनटों के अंदर रायडू ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। इसके बाद चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने अपने बयान में कहा, इस सीजन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने की वजह से अंबाती ने ऐसा ट्वीट किया था। आईपीएल-15 में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 मैचों में 24 की औसत से 274 रन बनाए थे।