क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2023: CSK से अलग होंगे रवींद्र जडेजा! जानें क्या है 10 साल लंबा रिश्ता खत्म करने की वजह

आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रिश्ते में खटास की खबरें पिछले सीजन सामने आई थीं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 अगस्त: आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रिश्ते में खटास की खबरें पिछले सीजन सामने आई थीं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी, ऐसे में जडेजा को टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन शुरुआती मुकाबलों में लगातार हार के बाद जडेजा ने चेन्नई की कमान नहीं संभालने का फैसला लिया था। इसके बाद CSK मैनेजमेंट और जड्डू की बीच अनबन की बात सामने आई थी। आईपीएल के 16वें सीजन से पहले चेन्नई को तगड़ा झटका लग सकता है। खबरें हैं कि जडेजा फ्रेंचाइजी से अपना 10 साल लंबा रिश्ता खत्म कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Pujara के शतक पर झूम उठी बेटी अदिति, सोशल मीडिया पर जश्न का वीडियो हुआ वायरलये भी पढ़ें: Pujara के शतक पर झूम उठी बेटी अदिति, सोशल मीडिया पर जश्न का वीडियो हुआ वायरल

संपर्क में नहीं हैं जडेजा और CSK

संपर्क में नहीं हैं जडेजा और CSK

टीओआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जडेजा और चेन्नई आईपीएल के 15वें सीजन के बाद से ही संपर्क में नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा खुद को आईपीएल ट्रेडिंग विंडो में सूचीबद्ध करेंगे और अन्य टीमों के प्रस्तावों की तलाश करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा और CSK अभी किसी प्रकार के ऑनलाइन या ऑफलाइन संपर्क में नहीं हैं। कप्तानी से हटाए जाने के बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ सभी संबंध तोड़ने का फैसला कर लिया है।

पोस्ट डिलीट कीं

पोस्ट डिलीट कीं

  • जडेजा चोटिल हुए और बैंगलोर स्थित एनसीए में रिहैब के लिए उन्होंने जमकर पसीना बहाया।
  • चेन्नई के साथ अनुबंधित होने के बाद भी उन्होंने फिटनेस को लेकर फ्रेंचाइजी को कोई जानकारी नहीं दी।
  • जडेजा ने सोशल मीडिया से भी चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी हुई सभी पोस्ट डिलीट कर दी थीं।
  • हाल ही में एमएस धोनी के बर्थडे पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडिया शेयर किया था।
  • इस वीडियो में जडेजा को छोड़कर CSK के सभी खिलाड़ी माही को बर्थडे विश करते नजर आए थे।
अन्य फ्रेंचाइजी से हो रही बात

अन्य फ्रेंचाइजी से हो रही बात

इनसाइडस्पोर्ट्स के एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जडेजा से जुड़े करीबी सूत्रों ने इसको लेकर संकेत दिया है कि जडेजा के मैनेजर ट्रेडिंग ऑफर्स के तहत अन्य फ्रेंचाइजियों से बात का रहे हैं। आईपीएल के नियमों के मुताबिक फ्रेंचाइजी अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को ट्रेडिंग विंडो के लिए सूचीबद्ध करती है, ना कि खिलाड़ी खुद। ये बड़ा संकेत है कि जडेजा को किसी अन्य फ्रेंचाइजी से आधिकारिक रूप से ऑफर आता है तो जडेजा बाहर होने को लेकर रजामंदी जताएंगे।

2012 ऑक्शन में खरीदा था

2012 ऑक्शन में खरीदा था

2012 की नीलामी में साइन किए जाने के बाद जडेजा ने चेन्नई के साथ 10 साल बिताए। चेन्नई में अपने समय के दौरान उन्होंने दो आईपीएल खिताब जीते। उन्होंने खुद को खेल के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक के रूप में स्थापित किया। 15वें सीजन के लिए उन्हें 16 करोड़ रुपये में साइन किया गया था और टीम की कमान सौंपी गई। चेन्नई ने उनकी कप्तानी में 8 में से 2 मुकाबले जीते। इस दौरान जडेजा भी खराब लय में नजर आए और उन्होंने 8 मैचों में 111 रन और 3 विकेट झटके। अंत में जडेजा को कप्तानी से हटा दिया गया। इसके बाद पसली की चोट का हवाला देते हुए उन्हें सीजन के आखिरी कुछ मैचों से बाहर कर दिया गया। उनके अचानक चले जाने से अफवाहों का बाजार गर्म हुआ। फ्रेंचाइजी ने उन्हें अनफॉलो भी कर दिया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चेन्नई में जडेजा का अध्याय अब समाप्त हो सकता है।

Comments
English summary
All rounder Ravindra Jadeja may part ways with Chennai Super Kings big reason revealed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X