क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs WI: सीरीज जीत के बाद रोहित शर्मा ने भरा खिलाड़ियों में जोश, ड्रेसिंग रूम में दी स्पीच; VIDEO

वनडे में क्लीन स्वीप और अब टी20 सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों में जोश भरा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 8 अगस्त: आखिरी टी20 में वेस्टइंडीज को 88 रन से हराकर भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की। सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेले गए पांचवें मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 07 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में विंडीज टीम 100 रन पर ऑलआउट हो गई। वनडे में क्लीन स्वीप और अब टी20 सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों में जोश भरा। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को स्पीच दी। बीसीसीआई ने इस स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

ये भी पढ़ें: IND vs WI: आखिरी टी20 में जीत के साथ हार्दिक ने बनाया खास रिकॉर्ड, रोहित-रैना के क्लब में शामिल हुएये भी पढ़ें: IND vs WI: आखिरी टी20 में जीत के साथ हार्दिक ने बनाया खास रिकॉर्ड, रोहित-रैना के क्लब में शामिल हुए

अभी और भी खेलना है

अभी और भी खेलना है

2 मिनट 25 सेकंड के इस वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा कि हम हर बार बात करते हैं कि क्या करना है कैसे करना है, लेकिन कहने और करने में बहुत अंतर होता है। हमेशा अच्छा करने की कोशिश करनी चाहिए। हम सब ने अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की और यही वजह है कि हम सीरीज जीते हैं। एक कप्तान होने के नाते मैं यही कहना चाहूंगा कि आप सब ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, यह जीत हमें हमारे लक्ष्य के थोड़ा और करीब ले गई है। यह अंत नहीं है अभी और भी खेलना है और आगे कई कठिन पड़ाव पार करने हैं।

विंडीज दौरे पर प्रदर्शन

विंडीज दौरे पर प्रदर्शन

3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। वनडे सीरीज को भारत ने 3-0 से अपने नाम किया था। वहीं टी20 सीरीज भी भारत ने 4-1 से अपने नाम है। भारत ने पहला टी20 68 रन से जीता था। दूसरे टी20 को वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं तीसरा टी20 इंडिया ने 7 विकेट से और चौथा 59 रन से जीता था। आखिरी टी20 में भारती स्पिनर्स की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इस मैच को 88 रन से जीता। इससे पहले भारत ने पहला वनडे 3 रन से, दूसरा वनडे 2 विकेट से और आखिरी वनडे 119 रन से जीता था।

रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 77 पारियों में उन्होंने 46.13 की औसत और 5.76 के स्ट्राइक रेट से 3137 रन बनाए हैं। रोहित ने टेस्ट में 14 अर्धशतक और 8 शतक जड़े हैं। 233 वनडे में रोहित ने 48.58 की औसत और 89.18 के स्ट्राइक रेट से 9376 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 45 अर्धशतक और 29 शतक लगाए हैं। वहीं 132 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिटमैन ने करीब 32 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 3487 रन बनाए हैं। रोहित ने टी20 में 27 अर्धशतक और 4 शतक जड़े हैं।

Comments
English summary
After winning ODI T20 series against West Indies Captain Rohit Sharma gave a speech BCCI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X