सोनभद्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

sona in sonbhadra: तस्वीरों में देखें वो जगह जहां मिली सोने की सबसे बड़ी खदान

Google Oneindia News

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला जल्द ही नई पहचान हासिल करने जा रहा है। भू-वैज्ञानिकों ने यहां दो जगह सोने के अयस्क खोजे हैं। यहां 3 हजार टन सोने के अयस्क का खजाना मिला है। इतनी मात्रा में अयस्क से करीब डेढ़ हजार टन सोने का खनन किया जाएगा। हम तस्वीरें के माध्यम से आपको वो जगह दिखा रहे हैं, जिसकी वजह से सोनभद्र का नाम पूरी दुनिया में पहचान जाएगा।

सोन पहाड़ी पर सोने का भंडार

सोन पहाड़ी पर सोने का भंडार

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के मुताबिक, सोनभद्र की सोन पहाड़ी पर 2943.26 टन सोना और हरदी ब्लॉक में 646.15 किलो सोने का भंडार मिला है। इसी प्रकार पुलवार ब्लॉक में दो स्थानों पर 12.7 टन और 22.16 टन तथा सलइयाडीह ब्लॉक में 60.18 टन एंडालुसाइट का भंडार मिला है। पटवध ब्लॉक में 9.15 टन पोटाश व भरहरी ब्लॉक में 14.87 टन लौह अयस्क और छिपिया ब्लॉक में 9.8 टन सिलीमैनाइट के भंडार की खोज की गई है।

भारत के सोने से 5 गुना ज्यादा सोना

भारत के सोने से 5 गुना ज्यादा सोना

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय में भारत के पास करीब 626 टन सोने का भंडार है। वहीं, सोनभद्र जिले में मिला सोना इससे करीब 5 गुना ज्यादा है। अब माना जा रहा है कि सोने के रिजर्व को लेकर भारत दुनिया के टॉप-3 देशों में शामिल हो सकता है।

दूसरे खनिज भी मिलेंगे

दूसरे खनिज भी मिलेंगे

भू-भौतिकीय सर्वे के दौरान सोन पहाड़ी में सोने के साथ लोहा सहित भारी मात्रा में दूसरे खनिज भी दबे हैं।

हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण जारी

हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण जारी

जीएसआई खदान के इलाके का दो हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण करा रही है। हवाई सर्वेक्षण के जरिए ये देखा जा रहा है कि कहीं कोई जमीन वन विभाग के क्षेत्र में तो नहीं आती है। अगर आती है तो पहले वन विभाग से अनापत्ति लेने की जाएगी, फिर लीज की प्रक्रिया शुरू होगी।

सोने के ब्लॉक के आवंटन की प्रकिया होगी शुरू

सोने के ब्लॉक के आवंटन की प्रकिया होगी शुरू

सोनभद्र के जिला खनन अधिकारी केके राय ने बताया कि भूतत्व और खनिकर्म विभाग और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की टीम इस कार्य में लगी हुई है। जल्द ही पट्टा देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

कितने किलोमीटर लंबी है सोनभद्र की वो चट्टान, जिसमें से निकलेगा करोड़ों का सोनाकितने किलोमीटर लंबी है सोनभद्र की वो चट्टान, जिसमें से निकलेगा करोड़ों का सोना

Comments
English summary
sonbhadra gold mine photos
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X