सीतापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भुखमरी में जी रहे परिवार की 12 साल की बच्ची को कुछ खाने को नहीं मिला तो खुद को आग लगा ली

Google Oneindia News

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के ब्लाक सकरन के मजलिसपुर गांव में एक गरीब परिवार की बच्ची ने खुद को आग लगा ली। 12 साल की बच्ची भूख लगने पर आधी रोटी मांग रही थी, नहीं मिलने पर उसने कैरोसीन छिड़क लिया। उसके बाद आग लगा ली। आग से उसका शरीर 70 फीसदी तक जल गया। उस वक्त उसके पिता खेतों पर काम पर गए हुए थे। आग लगाने की घटना का पता चलने पर गांववालों ने एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस उसे लेकर जिला अस्पताल चली गई। हालांकि, वहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया। बच्ची के पिता जब काम से घर लौटे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

भुखमरी से टूटा सब्र, लगा ली खुद को आग

भुखमरी से टूटा सब्र, लगा ली खुद को आग

संवाददाता के अनुसार, मजलिसपुर में राकेश नामक शख्स की 3 संतानें हैं। उसके 2 बच्चे पढ़ने स्कूल गए हुए थे, जबकि राकेश​ किसी के खेत में काम करने चला गया था। उसकी 12 साल की बच्ची अपने स्कूल से घर लौटी तो उसे खाने के लिए एक रोटी ही मिली। जिसमें एक छोटा भाई भी था। बड़ी बहन का कहना था कि एक रोटी को आधी-आधी दोनों खा लेते हैं, लेकिन भाई ने पूरी एक रोटी खा ली। उसके बाद जब बहन को अपनी भूख बर्दास्त नहीं हुई तो उसने घर में रखा केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। घर में उसके खाने लायक कुछ नहीं ​था।

70 फीसदी जली बच्ची, घर पर मौत से जूझ रही

70 फीसदी जली बच्ची, घर पर मौत से जूझ रही

बच्ची के आग से जल जाने पर पड़ोसियों का ध्यान उस ओर गया। उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराई गई। हालांकि, वह लगभग 70 फीसदी जल चुकी थी। सरकारी डॉक्टर ने उसके परिजनों को बाहर से दवा लाने को कहा। मगर, उसके पिता के पास दवा लाने लायक भी पैसे नहीं थे। यह तक सामने आया है कि पिता भी कई दिनों से भूखा था। उधर, घर पर उसके अन्य दो बच्चे भी भूखे थे। ऐसे में वह बच्ची को अस्पताल से उसी हालत में लेकर वापस घर ले आया।

कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मदद को नहीं आया

कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मदद को नहीं आया

घर पहुंचकर उसने कुछ पड़ोसियों से बच्चों के लिए रोटी मांगी। वहीं, उसकी बच्ची तड़पती रही। गरीबी के चलते बच्ची को उसने अपने घर में ही मरने के लिए छोड़ दिया है। बच्ची के जलने की घटना को कई दिन हो चुके हैं, लेकिन कोई भी उनकी मदद को हाथ नहीं बढ़ा रहा। परिवार को भगवान का ही आसरा है।

पढ़ें: 10 साल की बच्ची से रेप का केस हुआ तो दुकानदार ने पीड़िता के परिवार का जीना मुश्किल कर दियापढ़ें: 10 साल की बच्ची से रेप का केस हुआ तो दुकानदार ने पीड़िता के परिवार का जीना मुश्किल कर दिया

Comments
English summary
sitapur-12-years-girl-set-herself-on-fire-when-Deprived-to-food
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X