यूपी चुनाव : जेपी नड्डा बोले - सपा के लिए 'गुंडा' एक छोटा सा शब्द, ये आतंकवादियों के रक्षक हैं
सीतापुर/हरदोई, 10 फरवरी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को सीतापुर और हरदोई में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने परिवारवाद और क्षेत्रीय पार्टियों को देश के लिए बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि बीजेपी विचारों की पार्टी है। वह विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बाकी पार्टियां परिवारवाद पार्टियां हैं। अपने परिवार से बाहर उनका ना विकास है, ना सोच है, ना समझ है।

समाजवादी पार्टी के लिए 'गुंडा' एक छोटा सा शब्द है : नड्डा
सपा पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा, ''समाजवादी पार्टी का वर्णन करने के लिए 'गुंडा' एक छोटा सा शब्द है। मैं कहना चाहता हूं कि वे आतंकवादियों के रक्षक हैं। उन्होंने आतंकवादियों और भ्रष्टों को सुरक्षा दी है।'' उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार के दौरान 200 दंगे हुए, लेकिन हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ।
नड्डा बोले- भाजपा का अर्थ है विकास
नड्डा ने कहा कि आज यूपी की अर्थव्यवस्था दूसरे नंबर पर है। पिछले 5 साल में हमने 10 विश्वविद्यालय, 77 कॉलेज, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज खोले हैं और 4.5 लाख लोगों को रोजगार दिया है। आज यूपी में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं। भाजपा का अर्थ है विकास।
यूपी
चुनाव
:
सपा
प्रवक्ता
राजेंद्र
चौधरी
के
दोनों
भाई
नहीं
डाल
सके
वोट,
वोटर
लिस्ट
से
नाम
गायब
'कांग्रेस अब राष्ट्रीय ही नहीं, अब ये भारतीय भी नहीं रही'
नड्डा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अब राष्ट्रीय नहीं रह गई है और अब ये भारतीय भी नहीं रही। अब ये बस भाई-बहन की पार्टी हो गई है। अकेली भाजपा है, जो राष्ट्रीय पार्टी है और मुझे गौरव है कि मैं कहूं कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी भाजपा है। नड्डा ने कहा कि आतंकियों को इस धरती पर कोई पनाह ना मिले इसलिए हमने तय किया है कि देवबंद, मेरठ, आजमगढ़, रामपुर, बहराइच, कानपुर में 'एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर' खोला जाएगा। हम भय से मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने का संकल्प लेकर चले हैं।