सीतापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PM मोदी की जनसभा में भरभराकर गिरा पंडाल, भगदड़ से चंद पलों में टूटी सैकड़ों कुर्सियां, देखें

Google Oneindia News

UP News in Hindi, सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ से सटी सीतापुर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा संबोधित करने पहुंचे। हालांकि, इससे पहले जनसभा स्थल पर आई तेज आंधी से पंडाल भरभराकर गिर गया। पंडाल के गिरते ही वहां भगदड़ मच गई। धूल के गुबारों के बीच भीड़ बेकाबू हो गई और लोग कुर्सियां छोड़कर जहां-तहां भागने लगे। कुछ ही पलों में वहां का माहौल ऐसा हो गया जैसे कोई आपदा आई हो।

ऐसे टूटकर बिखर गईं ​कुर्सियां जैसे कोई आपदा आई हो

ऐसे टूटकर बिखर गईं ​कुर्सियां जैसे कोई आपदा आई हो

घटनास्थल पर सैकड़ों कुर्सियां टूटकर बिखर गईं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थिति पर नियंत्रित करने की कोशिश की मगर, आंधी-धूल से वहां लोग रुक नहीं पाए। पंडाल गिरने की बड़ी वजह यह रही कि एक पंडाल का पाइप निकलकर पर्दे के ऊपर गिर गया था। जिसके बाद लोग खुद को बचान की कोशिश में बेकाबू हो गए। हालांकि, गनीमत रही कि इस अफरा-तफरी में कोई हताहत नहीं हुआ। न ही किसी को चोटें आने की जानकारी मिल पाई है।

मोदी के पहुंचने से पहले गिरा पंडाल?

मोदी के पहुंचने से पहले गिरा पंडाल?

बता दें कि, मोदी की यह जनसभा शहर के मिलिट्री फॉर्म पर हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां से विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी गिनाया। पीएम नरेंद्र मोदी के आने से पहले जनसभा स्थल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की मौजूदगी में पंडाल गिरा। वहीं, दूसरे पंडाल की पाइप निकलकर लटकने लगी तो वहां मौजूद भीड़ अनियंत्रित हो गयी और भगदड़ मच गयी। इसके परिणामस्वरूप जनता के बैठने के लिए रखीं सैकड़ों कुर्सियां टूटकर चकनाचूर हो गईं। तेज हवा के चलते इस हादसे के बाद भीड़ ने खड़े होकर पीएम का संबो​धन सुना।

पढ़ें: गुजरात में सरकार ने सड़क बनाई, बिल्डर ने पूरी खोद दी, आमजन की गुहार- उसे सबक सिखाएंपढ़ें: गुजरात में सरकार ने सड़क बनाई, बिल्डर ने पूरी खोद दी, आमजन की गुहार- उसे सबक सिखाएं

मोदी ने कहा- गरीब को लूटने वालों से पाई-पाई वसूलेंगे

मोदी ने कहा- गरीब को लूटने वालों से पाई-पाई वसूलेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने सीतापुर के अलावा कन्नौज, हरदोई में भी रैली संबोधित की। उन्होंने सीतापुर में कहा कि मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि गरीब को लूटने वालों से पाई-पाई वसूल की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सबको बिजली, सबको गैस, सबको शौचालय और 2022 तक हर गरीब को अपना पक्का घर मिले, हम इसके लिए जुटे हैं। इतना ही नहीं, बीते पांच वर्षों में सड़क और रेलवे के जो काम हुए हैं, उन्हें और तेज किया जाएगा।'
मोदी ने यह भी कहा कि कुछ घंटे पहले यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे आएं हैं। परीक्षा में पास हुए सभी छात्र-छात्राओं को में बधाई देता हूं और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। जो छात्र कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्हें अभी से पढ़ाई में जुट जाने की सलाह मैं उनके परिवार के सदस्य के नाते देना चाहता हूं।' इस दौरान पीएम के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रताप शुक्ला, सीतापुर धौराहरा और खीरी भाजपा के प्रत्याशी मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
accident at sitapur army ground before Prime minister modi rally
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X