क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किस्मतवाला: जो लॉटरी टिकट एजेंट जबरदस्ती दे गया, उसी से रातोंरात करोड़पति बन गया हलवाई धर्मपाल

Google Oneindia News

सिरसा। ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। हरियाणा के सिरसा में मिठाई की दुकान चलाने वाले धर्मपाल और देवीलाल के साथ ऐसा ही हुआ। एक फोन कॉल के बाद दोनों की किस्तम ऐसी खुली कि रातोंरात करोड़पति बन गए। यह बात सुनकर इलाके में तो लोग हैरान रह ही गए, बल्कि धर्मपाल और देवीलाल को खुद ही भरोसा नहीं हुआ। जानिए अखिर ऐसा क्या हुआ कि मिठाई की दुकान चलाने वाले अचानक करोड़पति बन गए।

पंजाब स्टेट लॉटरी से जीते डेढ़ करोड़ रुपए

पंजाब स्टेट लॉटरी से जीते डेढ़ करोड़ रुपए

सिरसा के मंडी कालांवाली निवासी धर्मपाल और देवीलाल की शहर के पुराना पंजरत्न सिनेमा रोड पर प्रेम स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान है। धर्मपाल और देवीलाल ने पंजाब स्टेट लॉटरी राखी बंपर के प्रथम पुरस्कार के रूप में डेढ़ करोड़ रुपए जीते हैं। धर्मपाल और देवीलाल ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह लॉटरी के टिकट से डेढ़ करोड़ रुपए जीत पाएंगे। धर्मपाल व देवीलाल ने बताया कि पहले उन्होंने करीब एक सप्ताह पहले सिरसा के एक एजेंट से राखी बंपर की लॉटरी के 5 टिकट खरीदे थे। इसके बाद करीब 5 दिन पहले एजेंट उसकी दुकान पर फिर आया और कहने लगा कि एक अंतिम टिकट ही बचा है, इसे भी आप खरीद लो। उन्होंने बताया कि इस अंतिम टिकट के नंबर से ही डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है।

एजेंट ने कॉल कर दी सूचना

एजेंट ने कॉल कर दी सूचना

गुरुवार की देर शाम लॉटरी एजेंट ने धर्मपाल और देवीलाल को फोन किया और बताया कि उनका डेढ़ करोड़ रूपए का इनाम निकला है। धर्मपाल ने बताया कि पहले तो उन्हें एजेंट की बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन आज शुक्रवार सुबह एजेंट ने दोबारा फोन करके बताया कि इस नंबर की टिकट का ड्रा निकला है। इसके बाद उसने अपना टिकट का नंबर देखा। नंबर देखकर वह हैरान रह गया और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। धर्मपाल का कहना है कि वह लॉटरी के इन रुपयों से अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा करवाएंगे। वहीं, गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद भी करेंगे। बता दें, इससे पहले भी कालांवाली के सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले सहित दो लोग पंजाब स्टेट लॉटरी से करोड़पति बन चुके है।

पंजाब सरकार की बंपर राखी लॉटरी के नतीजे घोषित

पंजाब सरकार की बंपर राखी लॉटरी के नतीजे घोषित

बता दें, पंजाब सरकार की बंपर राखी लॉटरी के लिए ड्रॉ के नजीते घोषित कर दिए हैं। पंजाब राखी बंपर 2020 लॉटरी के टिकट A और B दो सीरीज में हैं। लॉटरी के टिकट की कीमत 250 रुपए थी। लकी ड्रॉ निकाला गया और रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। बंपर राखी लॉटरी का पहला इनाम 1.5 करोड़ रुपए निर्धारित है। दूसरा, तीसरा और चौथा पुरस्कार 10 लाख रुपये, 2.5 लाख और 50,000 रुपये का इनाम है। 10 लाख रुपये का दूसरा पुरस्कार 5 विजेताओं को दिया जाएगा, जबकि 2.5 लाख रुपये का तीसरा पुरस्कार प्रत्येक 20 विजेताओं को दिया जाएगा।

पैसे छुट्टे कराने के लिए खरीदा लॉटरी का टिकट और ट्रक ड्राइवर बन गया 15 करोड़ का मालिकपैसे छुट्टे कराने के लिए खरीदा लॉटरी का टिकट और ट्रक ड्राइवर बन गया 15 करोड़ का मालिक

Comments
English summary
punjab state rakhi bumper lottery 2020 sirsa man wins lottery of rs 1.5 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X