श्रावस्ती न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

श्रावस्ती: स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों का घोटाला, चहेतों के खाते में हुई मनी ट्रांसफर

Google Oneindia News

uttar pradesh news (श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा घोटाला सामने आने की खबर है। एक ऐसा घोटाला जिसमें न टेण्डर न बिल, फिर भी अपने चहेतों को करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए पैकेज आया था, उसे विभागीय अधिकारियों ने ही डकार लिया।

Crore Rupees Scam in Health Department Shravasti

अपने ही लोगों में बांट लिया अधिकारियों ने पैसा
जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले हुए एक ऑडिट में एक करोड़ 12 लाख 6 हजार 90 रुपये के घोटाले का मामला उजागर हुआ। इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक पंकज कुमार ने जिलाधिकारी तथा सीएमओ को पत्र लिख कर दोषियों पर कार्यवाई करने का निर्देश दिया। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि यह घपला और बढ़ गया। अब बताया जा रहा है कि जिम्मेदार अधिकारियों ने करोड़ों रुपये अपने ही विभाग के दस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खातों में भेज दिया है।

विभाग के पास फर्मों का भी कोई अता-पता नहीं
एक रिपोर्ट के अनुसार, घोटालेबाजों ने 23,011,17 रुपये ट्रांसफर किए, जो कि अधिकारियों में आपस में ही बंटे। साथ ही जो लोग विभागीय न होते हुए भी चहेते बने, उन्हें जेएसवाई के तहत दो-दो बार लाभ दे दिया गया। जिन चहेते 13 फर्मों को 57 लाख 30 हजार 517 रुपये ट्रांसफर किये गये, उनमें से कुछ जिले के हैं तथा कुछ बाहरी जिले के। साथ ही, जिन फर्मों को रुपये ट्रांसफर किए गए, विभाग के पास उन फर्मों का भी कोई अता-पता नहीं है।

Crore Rupees Scam in Health Department Shravasti

उस भुगतान का भी कोई बिल बाउचर नहीं
वहीं, दूसरी तरफ जिन विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को 31 लाख 74 हजार 456 रुपये भुगतान किया गया है। विभाग के पास उस भुगतान का भी कोई बिल बाउचर नहीं है। इतना ही नहीं, विभाग में घोटालों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहाँ के कुशल डाक्टरों के द्वारा सुषमा नामक महिला को 22 मई और 17 अक्टूबर तथा मुनीता को 28 जुलाई और 12 सितम्बर को चन्द महीने के भीतर ही दो बार डिलीवरी कराकर जेएसवाई का दोहरा लाभ दिया गया।

Crore Rupees Scam in Health Department Shravasti

इन विभागीय अधिकारियों के खाते में ट्रांसफर हुई रकम:
नाम. पद . जमा रकम
1:-डाक्टर एस बी सिंह अधीक्षक 99164 रुपये।
2:-शारदानंद बी एच ड्व्लु 318741रुपये।
3:-हरीश चंद बी पी एम 54,0617 रुपये।
4:-दीप चंद बी पी एम 324701रुपये।
5:-विनोद बी सी पी एम 371684 रुपये।
6:-राकेश बी एस डव्लु 176075 रुपये।
7:-राजेन्द्र गुप्ता एलए 46450 रुपये।
8:-कमलेश एल ए 44275 रुपये।
9:-रक्षाराम बी एच डब्लू 211310 रुपये।

मजदूरों का निवाला निगल रहीं मशीन, अंगूठे कट जाते हैं तो स्कैनर नहीं करते काम, वीडियोमजदूरों का निवाला निगल रहीं मशीन, अंगूठे कट जाते हैं तो स्कैनर नहीं करते काम, वीडियो

Comments
English summary
Crore Rupees Scam in Health Department Shravasti
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X