शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जम्मू-कश्मीर से सटी सीमा सील, हिमाचल में कड़े सुरक्षा इंतजाम, बढ़ाई गई कश्मीरियों की सुरक्षा

Google Oneindia News

शिमला। केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म करने को लेकर लिए गए फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश में भी सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिये गये हैं। प्रदेश की जम्मू कश्मीर से लगी सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। मनाली लेह मार्ग पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये पुलिस को तैयार रहने को कहा गया है। वहीं हिमाचल से जम्मू कश्मीर के लिये जाने वाली बस सेवा को भी रोक दिया गया है।

tight security at himachal pradesh border, more forces deployed

प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी केन्द्र सरकार के इस कदम के बाद जश्न का माहौल है। वहीं प्रदेश में बड़ी तादाद में रह रहे कश्मीरी मजदूर व छात्र भय के महौल में हैं। हालांकि केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश में रह रहे कश्मीरियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है। प्रदेश में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों और कश्मीरी बस्तियों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सूबे के सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के प्रबंधनों को भी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। वहीं निर्देश दिए हैं कि अगर किसी भी तरह की हरकत महसूस हो तो तत्काल स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।

tight security at himachal pradesh border, more forces deployed

इसी बीच, हिमाचल पथ परिवहन निगम ने जम्मू, कटड़ा और उधमपुर जाने वाली तेरह बसें पठानकोट में ही रोक दी हैं। हालात सामान्य होने तक जम्मू के लिए बस सेवा बंद कर दी है। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने कहा कि निदेशालय से आगामी निर्देशों के बाद ही बसें पठानकोट से आगे जम्मू के लिए भेजी जाएंगी। निगम के मंडलीय प्रबंधक (यातायात) पंकज सिंघल ने भी इसकी पुष्टि की है। हिमाचल प्रदेश से जम्मू, कटड़ा और उधमपुर के लिए एचआरटीसी बस सेवा है। इसमें धर्मशाला-उधमपुर, बिलासपुर-कटड़ा, मंडी-कटड़ा, दियोटसिद्घ-कटड़ा, अवाहदेवी-कटड़ा, शिमला-कटड़ा, पालमपुर-कटड़ा, रामपुर-जम्मू, दियोटसिद्घ-जम्मू, बैजनाथ-जम्मू, सरकाघाट-जम्मू और मनाली-जम्मू बस सेवा शामिल हैं।

प्रदेश में जम्मू से सटे चंबा, कांगड़ा और लाहौल में निगरानी बढ़ाई गई है। शक्तिपीठों-मंदिरों और बिजली प्रोजेक्टों में भी सतर्कता बरती जा रही है। नाकों पर चेकिंग हो रही है। अलर्ट के बाद पुलिस की मूवमेंट भी शुरू हो गई है। जम्मू से सटी चंबा के तीसा सेक्टर के 250 किलोमीटर क्षेत्र, किहार सेक्टर में सुरक्षा चौकियों में आईआरबीएन और एसपीओ जवानों ने छोटी और लंबी दूरी की गश्त शुरू कर दी है। प्रदेश पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। बाहर से आने वाले हर शख्स पर नजर रखी जा रही है। लाहौल स्पीति जिला पुलिस ने हिमाचल सीमा सरचू और शिंकुला की ओर सुरक्षा घेरा कस दिया है।

हिमाचल पुलिस की दारचा में स्थापित अस्थायी चौकियों में तैनात जवानों को लेह की ओर निकलने वाले हर शख्स पर नजर रखने को कहा गया है। तांदी-किश्तवाड़ रूट पर लाहौल के अंतिम गांव तिंदी में भी हिमाचल प्रदेश पुलिस की चौकी है। पुलिस को हिदायत दी गई है कि इलाके में हथियारों से लैस होकर लगातार गश्त की जाए। स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा गया है। उधर, चंबा जिला में भी पुलिस प्रशासन ने आईआरबी के 305 जवान तैनात कर दिए हैं। हिमाचल, जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रदेश पुलिस की 13 बॉर्डर चेक पोस्ट को भी अलर्ट कर दिया गया है। सरचू और शिंकुला में सीमा विवाद के चलते यहां पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने सभी बटालियनों को स्टैंडबाय रहने के निर्देश दिए हैं। उन्हें किसी भी जरूरत पर तत्काल ड्यूटी पर भी प्रदेश के किसी भी हिस्से में भेजा जा सकता है।

Recommended Video

मोदी सरकार ने रचा इतिहास, कश्मीरी पंडितों में छाई खुशी की लहर, बोलें अब होगी घर वापसी

<strong>ये भी पढ़ें- 8 साल से लिव इन में रह रही महिला और उसके प्रेमी को उन्हीं के घर में मार डाला, सामान लूट ले गए</strong>ये भी पढ़ें- 8 साल से लिव इन में रह रही महिला और उसके प्रेमी को उन्हीं के घर में मार डाला, सामान लूट ले गए

Comments
English summary
tight security at himachal pradesh border, more forces deployed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X