शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शिमला पहुंचे राहुल गांधी ने दिव्यांग बच्चों के साथ खेला शतरंज, छात्रों ने दी कड़ी चुनौती

Google Oneindia News

Shimla News,(शिमला)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी के बारे में कुछ नया जानने को मिला। राहुल शतरंज बखूबी खेलते हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद शिमला के ढली इलाके में बनी दृष्टि बाधित श्रवण एवं वाणी दोष पाठशाला में दी। खेल-खेल में शरीरिक रूप से अक्षम छात्रों ने राहुल गांधी के खूब पसीने छुड़वाए। यूं तो गांधी परिवार का इस पाठशाला से गहरा नाता रहा है। यह पाठशाला छराबड़ा में बनाए गए प्रियंका गांधी के बंगले के रास्ते में पड़ता है। इस लिहाज से गांधी परिवार अक्सर इस स्कूल में आता रहता है।

दिव्यांग बच्चों के साथ राहुल ने खेला शतरंज

गुरूवार शाम भी अचानक यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ पहुंचे, तो उन्होंने यहां पढ़ाई कर रहे बच्चों के साथ शतरंज खेलने की इच्छा जाहिर की। पाठशाला के प्रबंधकों ने राहुल गांधी के बच्चों के साथ शतरंज खेलने की इच्छा को मान लिया और पाठशाला में पढ़ाई कर रहे जतिन डोगरा और अमित को राहुल गांधी के साथ शतरंज की बाजी लगाने को कहा। हालांकि शतरंज के खेल में बच्चों को राहुल गांधी से बाजी हारनी पड़ी लेकिन फिर भी दोनों छात्रों ने राहुल को कड़ी चुनौती दी। ये दोनों छात्र हाल ही में राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। यही वजह रही कि राहुल गांधी भले ही राजनीति के माहिर खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन शरीरिक रूप से अक्षम इन दोनों ही छात्रों ने राहुल गांधी को काफी देर तक उलझाए रखा।

राहुल शतरंज खेलते हैं मुझे आज पता चला- प्रियंका गांधी

राहुल शतरंज खेलते हैं मुझे आज पता चला- प्रियंका गांधी

पाठशाला के हेडमास्टर धर्मपाल राणा ने बताया कि राहुल के जीतने पर उनकी बहन भी खुश दिखीं। इस मौके पर प्रियंका ने कहा कि मुझे भी आज ही मालूम पड़ा कि राहुल शतरंज के अच्छे खिलाड़ी हैं। प्रियंका ने दोनों छात्रों की पीठ थपथपाते हुए कहा, इनके खेल कौशल ने भी हैरान कर दिया। इन छात्रों के लिए खास तरह की शतरंज और मोहरों का इस्तेमाल किया जाता है। स्कूल में मौजूद दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों ने राहुल और प्रियंका से हाथ मिलाया, उनसे बातचीत की। छात्र सागर और मोहित ने इशारों में बात की और यहां दी जा रही सुविधाओं और पूरी दिनचर्या के बारे में बताया।

राहुल ने की सराहना

राहुल ने की सराहना

राहुल और प्रियंका ने सभी छात्रों से उनकी क्लास और पढ़ाई के अलावा खेलकूद और दिनचर्या के बारे में जाना। पाठशाला के हेडमास्टर धर्मपाल राणा ने राहुल और प्रियंका को पूरे कैंपस और छात्रावास, मेस आदि का दौरा करवाया। राहुल ने स्कूल प्रशासन को यहां साफ-सफाई रखने और दी जा रही सुविधाओं की सराहना की। छात्रों ने अपनी बेकरी में तैयार किए कुकीज और बिस्किट राहुल गांधी और प्रियंका को खिलाए तो दोनों ने इसकी खूब तारीफ की। इसके अलावा बच्चों ने उन्हें गिफ्ट में पैक कर भी कुकीज दिए। राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी भी 2013 में यहां के बच्चों से मिल चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:- नोएडा: थप्पड़ मारने के विवाद में ऑटो चालक की हत्या, साथियों के खिलाफ केस दर्जये भी पढ़ें:- नोएडा: थप्पड़ मारने के विवाद में ऑटो चालक की हत्या, साथियों के खिलाफ केस दर्ज

Comments
English summary
rahul gandhi playng chess game with special abilities student in shimla
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X