शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मप्र के नए CM कमलनाथ का हिमाचल में है 100 करोड़ का रिसॉर्ट, कांग्रेसराज का फायदा उठाने के आरोप

Google Oneindia News

शिमला/भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद कमलनाथ की नए मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी हो गई है। वह सूबे के 18वें मुख्यमंत्री बने हैं, वहीं कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में लौटी है। वैसे तो कमलनाथ मध्य प्रदेश में ही ज्यादा रहे हैं, मगर हिमाचल प्रदेश से भी उनका गहरा नाता रहा है। इस बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है कि कमलनाथ का इस राज्य में भी अच्छा खासा कारोबार है। उनकी पत्नी ने भी अपनी शिक्षा हिमाचल से ही हासिल की थी।

हिमाचल में हैं कमलनाथ की आलीशान हवेलियां

हिमाचल में हैं कमलनाथ की आलीशान हवेलियां

कमल नाथ का हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली के पास कटारई से सटे पतलीकुल्ह में आलीशान सपेन रिसॉर्ट है। बता दें कि पतलीकुल्ह विदेशी पर्यटकों के लिए भी पसंदीदा स्पॉट रहा है। ब्यास नदी के तट पर पतलीकुल्ह में बने इस आलीशान रिसॉर्ट की कीमत करीब 100 करोड़ है। 80 के दशक में बने 12 एकड़ में फैले इस रिसॉर्ट में एक स्पा भी है।

कांग्रेस राज में बने थे रिसॉर्ट

कांग्रेस राज में बने थे रिसॉर्ट

कमलनाथ का रिसॉर्ट हिमाचल प्रदेश में तब बना था, जब यहां कांग्रेस पार्टी का ही दबदबा था। उस दौर में यहां बाहरी लोगों के लिये जमीन खरीदने की पांबंदी थी। 90 के दशक में हालांकि कमल नाथ के इस रिसॉर्ट के निर्माण में ब्यास नदी के तट पर अतिक्रमण करने के आरोप भी लगे, मगर फिर मामला ठंडा हो गया। फिर सरकार भाजपा की रही हो या कांग्रेस की, इस रिजार्ट की ओर किसी ने भी नजर नहीं घुमाई।

वीरभद्र सिंह से भी दोस्ती

वीरभद्र सिंह से भी दोस्ती

कमल नाथ की हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से भी दोस्ती है। कमल नाथ ने छिदंवाड़ा को भले ही अपनी कर्मभूमि बनाया, लेकिन उन्होंने कुल्लू मनाली से आज तक अपना नाता नहीं तोड़ा।

बेटे वकुल नाथ व नकुल नाथ संभाल रहे बिजनेस

बेटे वकुल नाथ व नकुल नाथ संभाल रहे बिजनेस

72 वर्षीय कमल नाथ का कारोबार अब उनके बेटे वकुल नाथ व नकुल नाथ ही संभालते हैं। प्रारंभ में कमल नाथ यहां आते-रहते थे। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपना बिजनेस अपने बेटों के भरोसा छोड़ दिया। उनके सपेन रिर्जाट के कारोबार को उनका परिवार ही संभालता है।

ऐसे हुआ शपथग्रहण

ऐसे हुआ शपथग्रहण

भोपाल में कमलनाथ को सोमवार दोपहर 2:30 कमलनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बजे उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के अलावा 10 अन्य दलों के नेता मौजूद रहे। वहीं, 4 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बाबूलाल गौर, दिग्विजय सिंह और कैलाश जोशी भी मंच पर मौजूद थे।

सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी की

सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी की

कमलनाथ ने सीएम बनने के बाद सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत किए। शपथ ग्रहण से ठीक पहले कमलनाथ ने कहा भी कि वे मतदाताओं की अपेक्षा पर खरा उतरने कोशिश करेंगे। उन्‍होंने कहा कि शपथ समारोह के बाद किसानों के कर्जमाफी और बेरोजगारों को महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया जाएगा। इसको लेकर एक ड्राफ्ट तैयार हो चुका है।

भारत से क्यों है दलाई लामा को इतना प्यार, जानिए उन्हीं की जुबानीभारत से क्यों है दलाई लामा को इतना प्यार, जानिए उन्हीं की जुबानी

पत्नी अल्का नाथ यहां पढ़ीं
कमलाथ की पत्नी अल्का नाथ ने डल्हौजी कालेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया था। अल्का नाथ पंजाब के अमृतसर से ताल्लुक रखती हैं। वह वैसे तो समाज सेवी हैं, मगर सांसद भी रह चुकी हैं। अब वे भी परिवार के कारोबार को संभालने में हाथ बंटाती हैं।

 बाबा रामदेव पर भाजपा सरकार मेहरबान, 12 करोड़ से ज्यादा की जमीन 'कौड़ी' के भाव में देगी बाबा रामदेव पर भाजपा सरकार मेहरबान, 12 करोड़ से ज्यादा की जमीन 'कौड़ी' के भाव में देगी

Comments
English summary
Kamal Nath takes oath as Madhya Pradesh CM, know here about his Himachal-connection
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X