शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बंजार बस हादसे में सीएम जयराम ने दिए न्यायिक जांच के आदेश, कमेटी का गठन

Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल के जिला कुल्लू के बंजार में हुए बस हादसे की न्यायिक जांच के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अक्षय सूद की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि एसडीएम बंजार, आरटीओ कुल्लू, डीएसपी कुल्लू और पीडब्ल्यूडी की मैकेनिकल विंग के अधिशाषी अभियंता को समिति के सदस्यों में शामिल किया गया है। कुल्लू बस हादसे के दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर भी कुल्लू पहुंचे और राहत एवं कार्यों की निगरानी की। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि की घोषणा करते हुये घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये।

एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

उपायुक्त ने बताया कि समिति अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करेगी। दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। उन्होंने कहा हालांकि हादसा होने के तुरंत बाद जिला प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और राहत व बचाव का पूरा कार्य सुचारू रूप से चला जिसमें स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों ने भी सहयोग किया।

सीटों की क्षमता से अधिक सवारियां

सीटों की क्षमता से अधिक सवारियां

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निजी बस में निर्धारित सीटों की क्षमता से अधिक सवारियां थी, लेकिन सभी सवारियां बस के भीतर ही थीं। सभी घायलों को बंजार के नागरिक अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के लिए तुरंत भर्ती करवाया गया और इसके उपरांत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए लाया गया। कुल्लू अस्पताल में सूचना मिलते ही घायलों के लिए बिस्तरों, दवाइयों व अन्य उपकरणों की पूरी व्यवस्था कर दी गई थी। पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती कर ली गई थी। उपचार में किसी प्रकार की परेशानी किसी एक भी व्यक्ति को नहीं आई। तीमारदारों ने सहयोग किया क्योंकि उनके परिजनों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान की गई। मृतकों के पोस्टमॉर्टम बहुत जल्द से निपटाकर शवों को परिजनों को सौंपा गया। उपायुक्त ने बचाव व उपचार के कार्यों में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों व अन्यों का समर्पण भाव के साथ मानवता से जुडे़ इस कार्य को अंजाम देने में संतोष जताया है।

 500 फीट गहरी खाई में गिरी

500 फीट गहरी खाई में गिरी

बंजार में बयोठ मोड़ पर गुरुवार दोपहर बाद चार बजे एक ओवरलोड निजी बस 500 फीट गहरी खाई में लुढ़कते हुए खाई में जा गिरी। हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 39 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि 42 सीटर बस में 80 से ज्यादा लोग सवार थे बंजार में हुआ भीषण बस हादसा घाटी के लोगों को कभी न भुलाने वाले जख्म दे गया। दर्दनाक बस हादसे में सबसे अधिक बंजार की तीन कोठी से 25 लोगों की मौत हुई। पांच लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र के भी बताए जा रहे हैं। ताउम्र न भूलने वाले इस हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है। कई घायल अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बंजार की बाहू पंचायत में सबसे अधिक 11 लोगों की मौत हुई है। जबकि मोहनी पंचायत से सात और टील पंचायत से पांच की दर्दनाक मौत होने से कई घरों में सन्नाटा पसर गया है। गांव में चूल्हे नहीं जले।

<strong>ये भी पढ़ें-लाशों के अंबार के बीच आंसुओं का सैलाब, हिमाचल में हुए भयानक हादसे में 44 की मौत</strong>ये भी पढ़ें-लाशों के अंबार के बीच आंसुओं का सैलाब, हिमाचल में हुए भयानक हादसे में 44 की मौत

Comments
English summary
judicial inquiry in banjar bus accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X