शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बर्फीले तूफान ने लील ली हिमाचल के लांसनायक सपन की जान, 18 साल की उम्र में हुए थे सेना में भर्ती

Google Oneindia News

Himachal pradesh News, शिमला। जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित सवजियान सेक्टर में राष्ट्रीय राइफल्स की पोस्ट (चौकी) पर बर्फीले तूफान ने कहर बरपा दिया। इससे बॉर्डर वाली पहाड़ी पर गश्त कर रहे सेना के दो जवानों पर बर्फ की शिलाएं आ गिरीं। इस हादसे में एक जवान की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर हो गई। इन दो में से एक जवान था हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा जिले का सपन चौधरी। सपन कांगड़ा के फतेहपुर उपमंडल की सिहाल पंचायत से थे और राष्ट्रीय राईफल 40वीं यूनिट के लांसनायक थे। वह 34 वर्ष के थे।

Indian Armys lance-naik sapan choudhary Martyred due to Avalanche In Jammu Kashmir

तूफान की चपेट में आकर शहीद हुए सपन
तूफान ने सपन की जिंदगी छीन ली। उनकी शहादत का समाचार मिलते ही उनके पैतृक गांव में मातम छा गया। परिजन गमगीन हो उठे। सपन के संबंधियों ने बताया कि सपन अपनी यूनिट के साथ पंजाब के हरप्रीत सिंह के साथ पाक बॉर्डर के पास पुंछ सेक्टर में गशत पर जा रहे थे, कि अचानक मौसम खराब हो गया। ऊपर पहाड़ी से एकाएक हिमस्खलन की वजह से उनपर बर्फ का पहाड़ गिर गया। हरप्रीत सिंह ने तो किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन सपन चौधरी को जब बर्फ से निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

भाई सेना से ही रिटायर हुए, परिवार फौज में ही रहा
सेना की ओर से फोन पर परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद उनकी पार्थिव देह भी पैतृक गांव के लिए रवाना कर दी गई। सपन को अंतिम विदाई देने के लिए गांवभर में गम छा गया है। बताया जाता है कि सपन के दो बेटे थे। सपन के बड़े भाई सेना से ही रिटायर हुए हैं। वहीं, पिता को गंभीर बीमारी होने के चलते इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी गई है। परिवार सैनिक पृष्ठभूमि से ही ताल्लुक रखता है।

Indian Armys lance-naik sapan choudhary Martyred due to Avalanche In Jammu Kashmir

मार्च में होनी थी बहन की शादी
पिता का नाम वीर सिंह है, जो कि सेना से रिटायर हैं। सपन तीन महीने पहले दो सितंबर को छुट्टी बिताकर गए थे। दो महीने बाद मार्च में सपन की चचेरी बहन की शादी होनी थी। सपन ने कुछ दिन पूर्व ही शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी आने की बात कही थी।

शीतलहर: हिमाचल में नदी-झील जमीं, पहाड़ों पर छाई धुंध, बर्फ को पिघलाकर प्यास बुझा रहे लोगशीतलहर: हिमाचल में नदी-झील जमीं, पहाड़ों पर छाई धुंध, बर्फ को पिघलाकर प्यास बुझा रहे लोग

18 साल की उम्र में हो गए थे सेना में भर्ती
सपन ने आदर्श मॉडल स्कूल चाट्टा से मैट्रिक की थी। 18 साल की उम्र में सेना में भर्ती हो गए। उनकी पत्नी का नाम ललिता है, जोकि गृहिणी हैं। वहीं, सपन का बड़ा बेटा सार्थक चौधरी कंमेंट मेंसा पब्लिक स्कूल देहरी में पहली कक्षा का छात्र है। छोटा बेटा मनीष चौधरी महज डेढ़ साल का है।

अमरोहा में कबाड़ी वाले के यहां ATS और NIA के छापे, अय्यूब व याकूब से 5 घंटे पूछताछअमरोहा में कबाड़ी वाले के यहां ATS और NIA के छापे, अय्यूब व याकूब से 5 घंटे पूछताछ

Comments
English summary
Indian Army's lance-naik sapan choudhary Martyred due to Avalanche In Jammu Kashmir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X