शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारत-द. अफ्रीका के बीच T20 मैच धर्मशाला के स्टेडियम में होगा, 750 रुपए में मिलेगा टिकट

Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें T-20 मैच खेलेंगी। यह मैच 15 सितंबर को होगा। इस स्टेडियम में इस बार टिकटों के दाम बाकी जगहों से कम रखे गए हैं। लेकिन दर काफी बढ़ा दी गई है। टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। संवाददाता के अनुसार, पिछले सालों की तुलना में इस बार दुगने से भी अधिक दाम एचपीसीए ने तय किये हैं। स्टेडियम को 7 श्रेणियों में बांटा गया है। टिकट का दाम 750 रुपए तय किया गया है। खास बात यह है कि, स्टेडियम में बैठने के लिये भी अलग-अलग दाम तय किये गये हैं। जो कि पहले की तुलना में अधिक हैं।

कॉरपोरेट बॉक्स में टिकट की कीमत 10 हजार हुई

कॉरपोरेट बॉक्स में टिकट की कीमत 10 हजार हुई

इन बढ़े दामों को लेकर कुछ खेल प्रेमियों में निराशा है। वहीं, एचपीसीए मैच को लेकर इन दिनों तैयारियों में जुटी है। स्टेडियम को चकाचक किया जा रहा है। इस स्टेडियम में इस बार सबसे कम दाम वाले स्टैंड की टिकट 750 रुपये में मिलेगी। वहीं, कॉरपोरेट बॉक्स में टिकट की कीमत 10 हजार रुपये तय की गई है। आईपीएल और अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहले 250 से 300 रुपये में मिलने वाली टिकट का दाम इस बार 750 रुपये कर दिया गया है। वहीं, 750 से 800 रुपये वाली टिकट का दाम 1000 रुपये हो गया है।

सबसे कम दामों वाली टिकट के लिए ज्यादा दाम देने होंगे

सबसे कम दामों वाली टिकट के लिए ज्यादा दाम देने होंगे

इसके अलावा स्टेडियम को आठ सेगमेंट में बांटा गया है। जिसके दाम भी अलग-अलग तय किए गए हैं। स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में 750 और 1000 रुपये वाली टिकट का केवल एक-एक ही स्टैंड रखा गया है, जबकि 1200 रुपये वाली टिकट के तीन स्टैंड, 1500, 2000 और 2500 रुपये के दो-दो स्टैंड बनाए गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब दर्शकों को टी-20 मैच के लिए सबसे कम दामों वाली टिकट के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे। इस स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में 750 और 1000 रुपये वाली टिकट का केवल एक-एक ही स्टैंड रखा गया है, जबकि 1200 रुपये वाली टिकट के तीन स्टैंड, 1500, 2000 और 2500 रुपये के दो-दो स्टैंड बनाए गए हैं।

बीसीसीआई ने टिकटों के दामों में बदलाव किया

बीसीसीआई ने टिकटों के दामों में बदलाव किया

ऐसा पहली बार हुआ है, जब दर्शकों को टी-20 मैच के लिए सबसे कम दामों वाली टिकट के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे। एचपीसीए निदेशक संजय शर्मा के मुताबिक भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। जल्द ही धर्मशाला स्टेडियम समेत प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ऑफलाइन टिकट काउंटर भी शुरू कर दिए जाएंगे, ताकि दर्शक सुविधानुसार टिकट हासिल कर सकें। इस बार सबसे कम दाम वाली 300 रुपये की टिकट 750 रुपये में मिलेगी। बीसीसीआई ने टिकटों के दामों में बदलाव किया है।

विभिन्न स्टैंड में टिकट का दाम

विभिन्न स्टैंड में टिकट का दाम

वेस्ट स्टैंड-3 750 रुपये
ईस्ट स्टैंड-1 1000 रुपये
वेस्ट स्टैंड-2 1200 रुपये
नॉर्थ-1 स्टैंड 1200 रुपये
नॉर्थ-2 स्टैंड 1200 रुपये
ईस्ट स्टैंड-2 1500 रुपये
नॉर्थ वेस्ट स्टैंड 1500 रुपये
ईस्ट स्टैंड-3 2000 रुपये
वेस्ट स्टैंड-1 2000 रुपये
नॉर्थ पवेलियन स्टैंड 2500 रुपये
पवेलियन टैरेस 2500 रुपये
क्लब लॉज पवेलियन 3000 रुपये
कॉरपोरेट बॉक्स 10 हजार रुपये

Recommended Video

धर्मशाला : ब्यास नदी पर नहीं थम रहा अवैध खनन, ग्रामीणों ने एडीसी कांगड़ा को सौंपी शिकायत

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे पहले गुजरात में बनेंगी उड़ने वाली कार, डच कंपनी PAL-V का ऑफर आयायह भी पढ़ें: भारत में सबसे पहले गुजरात में बनेंगी उड़ने वाली कार, डच कंपनी PAL-V का ऑफर आया

Comments
English summary
India-Africa T20 match to be held at Dharamshala Stadium
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X