शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

HPBOSE Results 2019: हिमाचल बोर्ड का रिजल्ट घोषित, आर्ट्स में अश्मिता शर्मा ने किया टॉप

Google Oneindia News

Shimla news, शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस बार 62.1 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार परीक्षा परिणाम आठ फ़ीसदी कम रहा है। इसके साथ ही परिणाम को लेकर छात्रों का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया।

इतने स्टूडेंट्स रहे अनुपस्थित

इतने स्टूडेंट्स रहे अनुपस्थित

धर्मशाला में बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बार साईंस, कॉमर्स और आर्टस में प्रदेश भर से 95497 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 572 छात्र अनुपस्थित रहे और 56949 पास हुए हैं। जबकि 16102 छात्र कंपार्टमेंट रहे। बीते साल शिक्षा बोर्ड ने 24 अप्रैल को 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया था और इस बार दो दिन पहले घोषित किया। इस बार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में वार्षिक परीक्षा संचालन के लिए 1980 परीक्षा केंद्र बनाए थे।

ये रहे स्टूडेंट्स जिन्होंने मारी बाजी

ये रहे स्टूडेंट्स जिन्होंने मारी बाजी

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि आर्ट्स संकाय में डीएवी स्कूल ऊना की अश्मिता शर्मा ने 500 में से 482 अंक यानि 96.4 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है, जबकि साईंस में साईं स्टार स्कूल ढालपुर के अनिल कुमार ने 98.6 फीसदी अंक हासिल किए। कॉमर्स में करियर अकेडमी स्कूल नाहन के प्रीति बिरस्ताना ने 98.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जबकि दूसरे स्थान पर मंडी की साक्षी ठाकुर रही हैं। दरबीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, साक्षी ने 480 (96 फीसदी) अंक हासिल किए हैं। हालांकि, वह मंडी की रहने वाली हैं। तीसरे स्थान पर कार्तिकेय कहोल रहे हैं। ऊना के सलोह स्कूल से हैं। कार्तिकेय के 479 अंक प्राप्त किए हैं।

कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप

कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप

उन्होंने बताया कि कॉमर्स स्ट्रीम से नाहन करियर अकादमी स्कूल नाहन के प्रीति बिरसन्ता ने टॉप किया है। प्रीति ने 494(98.8 फीसदी) अंक हासिल किए हैं। आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल नाहन की ईशिता अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है। ईशिता ने 492 (98.4 फीसदी) अंक हासिल किए है। शिमला के सरकारी गल्र्स स्कूल रोहड़ू की दीक्षु शर्मा ने तीसरा स्थान झटका है। दीक्षु ने 488 अंक (97.6 फीसदी) प्राप्त किए गए हैं। वहीं, साईंस में कुल्लू के अनिल कुमार टॉपर रहे हैं। साईं स्टार स्कूल ढालपुर, कुल्लू के अनिल कुमार 5 सौ में से 493 (98.6 फीसदी) अंक हासिल किए हैं। दूसरे स्थान पर तीन बच्चों का कब्जा रहा है। एंजिल पब्लिक स्कूल मेहर हमीरपुर की प्रकृति ठाकुर, मिनर्वा सरकारी स्कूल घुमारवीं, बिलासपुर की सान्वी और सोलन के स्ङ्कहृ सीनियर सेकंडरी स्कूल कुनिहार ने के छात्र ने 491 अंक दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, सरकारी स्कूल मंडी की शुभंगिनी ने तीसरा स्थान झटका है। 490 अंक हासिल कर शुभंगिनी तीसरे स्थान पर रही हैं।

<strong>ये भी पढ़ें- भाजपा को तगड़ा झटका, तीन बार सांसद रहे कद्दावर नेता कांग्रेस में हुए शामिल</strong>ये भी पढ़ें- भाजपा को तगड़ा झटका, तीन बार सांसद रहे कद्दावर नेता कांग्रेस में हुए शामिल

Comments
English summary
himachal topper ashmita sharma got 482 marks out of 500 in 12th board
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X