शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल के मंत्री की पत्नी के चंडीगढ़ के सैलून में जाना पड़ा महंगा, कांग्रेस ने बोला हमला

Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल के वन व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की पत्नी का चंडीगढ़ के एक सैलून में जाना इस कदर मंहगा पड़ा कि वह लाखों रुपए के आभूषण गंवा बैठीं। जब मंत्री की पत्नी के ढाई लाख रुपए चोरी होने की सूचना पुलिस तक पहुंची तो मामले ने सियासी रंग ले लिया। लगे हाथ अब विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले की जांच कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि मंत्री की पत्नी चंडीगढ़ में सरकारी गाड़ी में गई थी और वहां उनके पास इतनी भारी रकम कहां से आई।

अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करवाया केस

अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करवाया केस

बताया जा रहा है कि कुल्लू की सिमसा इलाके की रहने वाली रजनी ठाकुर ने चंडीगढ़ के सेक्टर-तीन थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रजनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह छह अक्टूबर को चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में ठहरी हुईं थी। सात अक्टूबर को गाड़ी एचपी 66-0001 से सेक्टर-8 स्थित हेडमास्टर सैलून में गई थीं। शाम करीब पांच घंटे ड्राइवर सैलून के बाहर ही कार में बैठा रहा। इस दौरान एक व्यक्ति ने कार का शीशा खटखटाया और दस-दस के नोट नीचे गिरे होने की बात कही। ड्राइवर गाड़ी से उतरा और उसने दस का नोट उठाकर भिखारी को दे दिया। ड्राइवर को शक हुआ कि जब वह गाड़ी से उतरा तो किसी ने पिछले दरवाजे को खोला था। जब ड्राइवर ने कार के अंदर चेक किया तो पता लगा कि बैग वहां नहीं था। बताया जा रहा है कि बैग में ढाई लाख रुपए के आभूषण थे। रजनी की शिकायत पर सेक्टर-तीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

सरकारी गाड़ी को लेकर परिवहन मंत्री फंसे

सरकारी गाड़ी को लेकर परिवहन मंत्री फंसे

अब इस मामले पर परिवहन मंत्री बुरी तरह फंस गए हैं। जिस गाड़ी का हवाला चोरी के समय दिया गया है। वह परिवहन निगम के एमडी की है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कैसे परिवहन मंत्री की पत्नी उस गाड़ी को इस्तेमाल कर रही थी। वहीं सवाल यह भी है कि कैसलेस के जमाने में इतनी बड़ी रकम लेकर आखिर कैसे चल रही थी।

कांग्रेस ने बोला हमला

कांग्रेस ने बोला हमला

इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आरोप लगाया है कि सरकार के मंत्री मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं। मंत्री की पत्नी की गाड़ी ने ढाई लाख रुपए चोरी होने का मामला गम्भीर है, लेकिन उससे भी गम्भीर ये बात है कि सरकारी गाड़ी मंत्री की पत्नी लेकर कर पांच घंटे ब्यूटी पार्लर में खड़ी रही। ये सत्ता का दुरुपयोग नहीं तो और क्या है। प्रदेश सरकार के साधन सरकार अपने मंत्रियों और उनके परिवार के सौंदर्यीकरण पर खर्च कर रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद भी मौजमस्ती में व्यस्त हैं।हेलीकॉप्टर के सिवा जमीन पर चलते नहीं हैं। इन्वेस्ट मीट के नाम पर जेट विमान, हेलीकॉप्टर, 250 लग्जरी गाड़ियां सरकारी खर्च पर बुक की गई हैं। ये सब प्रदेश की जनता की खून पसीने की कमाई है जो प्रदेश में भाजपा सरकार उड़ा रही उठाए। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि ये सरकार भ्र्ष्टाचार में संलिप्त है। सरकार में शामिल कई लोग धन कमाने में डटे हुए हैं। ब्यूरोक्रेसी ने इस सरकार को अपने चंगुल में जकड़ लिया है और मुख्यमंत्री मूकदर्शक बन कर असहाय नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के खाने के दांत और हैं और जनता के बीच दिखाने के और हैं।

हिमाचल: स्क्रब टाइफस बीमारी से करीब 12 लोगों की मौत, सरकार ने जारी की एडवाइजरीहिमाचल: स्क्रब टाइफस बीमारी से करीब 12 लोगों की मौत, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Comments
English summary
himachal minister wife losing 2.5 lakhs from govt vehicle in chandigarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X